भरतपुर. 'कांग्रेस ने भारत को 1952 में अनुच्छेद 370 का दंश दिया था, जिसे पीएम मोदी ने समाप्त कर दिया है. कांग्रेस गरीबों को भूखा मारती थी और आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी. अब कांग्रेसियों को उनकी सही जगह दिखाने की आवश्यकता है.' यह बात रविवार को भरतपुर के हलैना में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करने भरतपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होगी, तो हम ट्रिपल स्पीड से काम कर सकेंगे. जनता की सेवा भी कर सकेंगे और सुरक्षा भी कर सकेंगे.
कांग्रेस के समय न नीति थी, न नेता थे, न निर्णय ही हो पाते थे और न नियति साफ थी. उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ राम मंदिर ही नहीं बने हैं, बल्कि 4 करोड़ गरीबों के घर भी बने हैं. ढाई करोड़ गरीबों को बिजली कनेक्शन और 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए हैं. 12 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बनाए गए हैं. नौजवानों के लिए स्टार्टअप की योजना दी है.
पढ़ें.पीएम मोदी का तल्ख वार, कहा- कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, मुस्लिम लीग की सोच झलकती है
राम-कृष्ण हुए ही नहीं :सीएमयोगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कांग्रेस के लोग करवा पाते क्या? ये तो बोलते हैं कि राम हुए ही नहीं. ये कहते हैं कि भगवान कृष्ण हुए ही नहीं. कांग्रेस के लोग हमारे इतिहास, हमारी विरासत पर ही प्रश्न खड़ा करते हैं. उन्होंने कहा कि अब यूपी में कर्फ्यू नहीं लगते. दंगा नहीं होते. कावड़ यात्रा धूम धड़ाके से निकलती है. हमारी पीढ़ी कितनी सौभाग्यशाली है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बना. इसी इंतजार में 500 पीढ़ी चली गई. आपने सही वोट नहीं दिया होता तो आज राम मंदिर नहीं बना होता. कांग्रेस के लोग राम मंदिर बनने ही नहीं देते. ये चाहते ही नहीं थे कि राम मंदिर बने. कांग्रेस खुद एक समस्या है.
राम-राम नहीं, राम नाम सत्य है भी कर सकते हैं : उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत की ग्लोबल पावर के रूप में पहचान बन रही है. इंग्लैंड के समाचार पत्र में छपा है कि पाकिस्तान के अंदर 20 दुर्दांत आतंकवादी मारे गए हैं. हो सकता है ये भारत ने मारे हों, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं कि अब वहां कोई भी भारत के खिलाफ बोल पाए. ये नया भारत है. अपने नागरिकों की सुरक्षा करना जानता है और देश की सीमाओं की सुरक्षा करना भी जानता है. यदि कोई सीमाओं में सेंध लगाने का दुस्साहस करता है तो राजस्थान में सिर्फ राम राम ही नहीं करते, बल्कि उनका राम नाम सत्य भी करने का साहस रखते हैं.
कांग्रेस गरीबों को भूखा मारती थी : उन्होंने कहा कि ये नया भारत है. आज भारत के नागरिक का दुनियाभर में सम्मान होता है. देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. नक्सलवाद, आतंकवाद को समाप्त कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि 1952 में कांग्रेस ने भारत को एक दंश दिया था अनुच्छेद 370 के रूप में. ये आतंकवाद की जड़ थी. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाकर इस आतंकवाद की जड़ को सदैव के लिए समाप्त कर दिया. अब भारत की सीमा के अंदर कोई आतंकवादियों को प्रश्रय नहीं दे पाएगा.
कांग्रेस के लोग बेदम रहते थे. कुछ नहीं कर पाते थे, घुटने टेक देते थे. आतंकवादी समाज के लिए बोझ और सभी की सुरक्षा के लिए खतरा थे. कांग्रेस गरीबों को भूखा मारती थी और आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी. पीएम मोदी देश के 80 करोड़ गरीबों को पिछले चार साल से मुफ्त में राशन दे रहे हैं. उन्होंने देश में हाईवे, रेलवे, मेट्रो, आईआईटी, आईआईएम, हर घर नल की योजना आदि विकास के काम किए. ये डबल इंजन की सरकार का लाभ राजस्थान को प्राप्त हो रहा है.
पढें :नागौर में ज्योति मिर्धा का विवादित बयान, खीवसर के थली क्षेत्रों को बताया तालिबान और अफ़गानिस्तान
कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर :उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में कांग्रेस के लोग गायब थे. वहीं, पीएम मोदी एक एक राज्य में जाकर लोगों के हित के लिए काम कर रहे थे. भारत में कोरोना की दो बेहतरीन वैक्सीन बनीं. ये चुनाव पीएम मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है. देश की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले, गरीबों के हितों पर डकैती डालने वाले, इन कांग्रेसियों को भी उनकी सही जगह दिखाने की आवश्यकता है. पीएम मोदी ने विकसित भारत की संकल्पना दी है. विकसित भारत के लिए विकसित राजस्थान भी चाहिए. विकसित राजस्थान के लिए विकसित भरतपुर भी चाहिए. इसके लिए रामस्वरूप कोली का संसद में जाना आवश्यक है.
भजनलाल को बोल गए भरतलाल :भाषण के दौरान सीएम योगी की जुबान फिसल गई. वो प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भरतलाल बोल गए. उन्होंने कहा कि आपने यहां पर भरतलाल को मुख्यमंत्री बनने के लिए पीएम मोदी के आह्वान पर समर्थन दिया था. मैं इसका आभार व्यक्त करता हूं. राजस्थान की 25 मनकों की माला में भरतपुर का योगदान भी होना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के कमल को खिलाने के लिए आप दिल से जुड़ेंगे, इसी विश्वास के साथ आपके बीच आया हूं. योगी ने कहा कि मैं मुगलों के छक्के छुड़ाने वाले महाराजा सूरजमल की धरती को नमन करता हूं. महाराजा सूरजमल ने औरंगजेब के छक्के छुड़ाकर लाल किले में भूसा भरवा दिया था.