अलवर.लोकसभा चुनाव के तहत राजस्थान के सियासी जमीन पर मिशन 25 को साकार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाल ली है. शनिवार को अलवर जिले के हरसोली में पार्टी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस गलतफहमी फैला रही है. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण का समर्थन करती है. हम न आरक्षण हटाएंगे और न किसी को हटाने देंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सोनिया गांधी पूरा ध्यान बेटे को पीएम बनाने में है, उन्हें आपके बेटे-बेटी से कोई मतलब नहीं है.
मोदी आरक्षण के बड़े समर्थकःजनसभा में अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में गलतफहमी फैला रही है, खासतौर पर दलित और आदिवासियों में. कांग्रेस कह रही है कि बीजेपी आरक्षण समाप्त करने वाली है. शाह ने कहा कि 'मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि आरक्षण चाहे दलित का हो, आदिवासी का या पिछड़ा वर्ग का हो, भाजपा इसका समर्थन करती है. हम न आरक्षण समाप्त करेंगे और न किसी को करने देंगे. शाह ने कहा कि पीएम मोदी स्वयं आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी की विरोधी पार्टी है. पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय किया है. सालों तक ये काका साहेब कालेलकर रिपोर्ट और मंडल कमिशन रिपोर्ट दबाकर रखा. पीएम मोदी शासन में आए तो उन्होंने ओबीसी कमिशन को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया है.
पढ़ें. वीके सिंह बोले- अरुणाचल के एक इंच भूमि पर भी अतिक्रमण नहीं हुआ, POK जल्द भारत में होगा
कांग्रेस कहती है बेटा बचाओ, पीएम बनाओःजनसभा में शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' का अभियान चलाया है. इसके कारण जन्मदर में भी बढ़ोतरी हुई है, इसके कारण बेटियों के पढ़ाई-लिखाई में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कांग्रेस कहती है 'बेटा बचाओ, पीएम बनाओ'. सोनिया गांधी का पूरा ध्यान बेटे को पीएम बनाने पर है, आपके बेटा-बेटी से उन्हें कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि 'राहुल बाबा' के यान को 20 बार लॉन्चिंग करने की कोशिश की गई है, लेकिन हर बार लॉन्चिंग फेल हुई है. ऐसा करते-करते आज हालात यह है कि कांग्रेस ही लॉन्च नहीं हो पा रही है.