शिवमोगा:कर्नाटक के शिवमोगा में मतदान करने के बाद मतदाताओं द्वारा स्याही का निशान दिखाने पर मुफ्त टिफिन में डोसा और चाय दी गई. हुआ यूं कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर के शुभम होटल ने घोषणा की थी कि जो लोग सुबह 12 बजे से पहले मतदान करेंगे और स्याही का निशान दिखाएंगे तो उन्हें मुफ्त में टिफिन के साथ चाय दी जाएगी.
इस घोषणा का मतदाताओं की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. इसके लिए आज होटल के बाहर एक अलग काउंटर खोला गया. इस दौरान कतार में खड़े मतदाताओं ने अपना स्याही का निशाना दिखाया और मुफ्त मसाला डोसा, पुलाव और चाय का लुत्फ उठाया. हालांकि इस बार देखा गया कि मतदाताओं ने चावल खाने के बजाय मसाला डोसा का सहारा लिया. वहीं मतदाताओं को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.