अयोध्याः लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. बुधवार को पीएम प्रदेश के बस्ती और श्रावस्ती जनपद में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों जनसभाओं को संबोधित करने के बाद शाम चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे. वहां से वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से लगभग 4 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से अयोध्या की धरती को प्रणाम करेंगे और फिर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
अयोध्या में 30 दिसम्बर को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण करने से लेकर 5 माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान चौथी बार उतरेगा. इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. शाम 4:00 बजे प्रधानमंत्री का विमान अयोध्या की धरती पर लैंड करेगा. देर शाम पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर अयोध्या के एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी गईं हैं. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
पीएम मोदी आज बस्ती और श्रावस्ती में करेंगे जनसभा, अयोध्या से लौटेंगे दिल्ली - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
पीएम मोदी आज बस्ती और श्रावस्ती में जनसभा करेंगे. उनका विमान अयोध्या में उतरेगा. इसके बाद वह दिल्ली को रवाना हो जाएंगे.
pm modi in up in today (photo source: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 22, 2024, 11:44 AM IST
|Updated : May 22, 2024, 12:08 PM IST
Last Updated : May 22, 2024, 12:08 PM IST