बाराबंकी: जिले में एक युवक द्वारा अपनी बहन से बातचीत करने का विरोध करने पर दोस्त की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. किसी को इस वारदात की कानों कान खबर नहीं हुई. परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद जब पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो इस हत्याकांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और निशानदेही पर मृतक की जैकेट और मोबाइल बरामद किया गया है. हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है.
देवां थाना क्षेत्र के रहने वाले राजबिन्द ने 8 जनवरी को अपने 19 वर्ष के बेटे अंकुल रावत की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पिता ने बताया कि बेटा 6 जनवरी से गायब है. परिजनों द्वारा हत्या किए जाने का संदेह जताने के आधार पर पुलिस ने गुमशुदा अंकुल की तलाश शुरू की. एसडीआरएफ टीम लगातार नहर में शव की तलाश कर रही थी. सोमवार को पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक युवक ललित रावत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
पुलिस द्वारा आरोपी युवक ललित के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर तलाश शुरू की गई. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी ललित रावत को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या के समय मृतक द्वारा पहनी गई जैकेट और मोबाइल बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक मृतक अंकुल की गांव के ही ललित रावत से दोस्ती थी. आरोपी ललित, अंकुल की बहन से बातचीत करता था. अंकुल इसका विरोध करता था.
6 जनवरी की शाम ललित रावत ने अंकुल रावत के साथ एक स्थान पर बैठकर शराब पी और खाना खाया. वापस लौटते समय अंकुल को फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसुरिया के पास शारदा सहायक नहर पर ले जाकर उसके सिर पर पीछे से ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में धकेल दिया.प्रभारी निरीक्षक देवां अनिल पांडे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शव की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं.