बाराबंकी/बरेली : मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसौली गांव में हिस्ट्रीशीटर की हत्या का मामला सामने आया है. हालांकि विवाद के पीछे की वजह मामूली बताई जा रही है. पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के अनुसार बसौली गांव निवासी रामपाल तिवारी (65) पुत्र हरि नारायण तिवारी और उसका सगा भतीजा मलखान तिवारी (35) पुत्र रामतीरथ तिवारी सोमवार देर रात घर के पास नीम के पेड़ के नीचे बैठ कर शराब पी रहे थे. इस दौरान चाचा-भतीजे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इससे नाराज भतीजे ने रामपाल के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. इसके रामपाल लहूलुहान हो गया.
शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल रामपाल को सूरतगंज सीएचसी पहुंचाया. वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने पर रामपाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है. रामपाल तिवारी अविवाहित था और मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर था.
बरेली में तीन दोस्तों ने मिलकर चौथे को उतारा मौत के घाट: बरेली में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस ने जब 20 वर्षीय सोनू के हत्या के मामले की जांच शुरू की और नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि करीब 20 दिन पहले सोनू आरोपी नासिर के घर के सामने आग जलाकर ताप रहा था. नासिर ने घर के सामने आग जलाने को लेकर सोनू को मना किया.
इसके दो दिन बाद सोनू नासिर के घर पहुंचा. उसकी मां, पत्नी और बेटी के साथ गाली गलौज की और अपमानित किया. जब यह बात नासिर को पता लगी, तब उसका खून खौल गया. उसने सोनू को ठिकाने लगाने की ठान ली. इसके बाद उसने सोनू के दोस्त जीशान और विशाल से के साथ मिलकर सोनू की हत्या का प्लान बनाया. 4 जनवरी 2025 को विशाल की मदद से सोनू को बुलाया गया.
नहर के पास जाकर शराब पी. जब सोनू को ज्यादा नशा हो गया, तो उस पर धारदार हथियार से वार किये. सोनू की हत्या करने के बाद लाश को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने सोनू की हत्या के आरोप में जीशान, नासिर और विशाल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.