लखनऊ :महिला पहलवानों की ओर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद देशभर में सुर्खियों में रहे बृजभूषण शरण सिंह का इस बार टिकट कट गया है. भाजपा ने उनके छोटे बेटे करण भूषण पर दांव लगाया है.
कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बेटे को टिकट देने के लिए भाजपा अलाकमान की तरफ से फोन आया. इसकी सूचना मिलते ही सांसद के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. कैसरगंज से कल 11 बजे करण भूषण सिंह रघुकुल विद्या पीठ स्कूल से निकलकर अपना नामांकन करेंगे. सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह की देखरेख में नामांकन के सभी प्रपत्र को तैयार किए जा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दो चरणों में मतदान हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. इसी कड़ी में पांचवें चरण में 14 सीटों के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है. इनमें सुर्खियों में रही कैसरगंज सीट भी शामिल है. इस सीट के लिए नामांकन चल रहा है. 3 मई को अंतिम दिन है. इसके बावजूद भाजपा की ओर से इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा न किए जाने तरह-तरह के सवाल जन्म लेने लगे थे.
इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि भाजपा कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर इस सीट से उनके 35 साल के छोटे बेटे करण भूषण को सियासी मैदान में उतार सकती है. गुरुवार को पार्टी आला कमान ने आधिकारिक पुष्टि कर दी.