सिरसा: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान होगा. लिहाजा सभी राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा चुनाव प्रचार के दौरान सिरसा के सिकंदरपुर गांव पहुंची. यहां पहुंचने पर कुमारी सैलजा ने महंगाई के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा के लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है और वो सिरसा लोकसभा सीट से जीत दर्ज करेंगी.
कुमारी सैलजा का बीजेपी पर निशाना: कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को 15-15 लाख देने की बजाय महंगाई बढ़ाकर गरीबों की जेब काटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज लोग कांग्रेस के साथ हैं और ये चुनाव हम जितने का काम करेंगे. कुमारी सैलजा ने कहा कि महंगाई के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी ने गरीब को 5 किलो राशन में तोल के रख दिया है. कांग्रेस को युवाओं और किसानों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है.
सीएम नायब सैनी पर कसा तंज: कुमारी सैलजा ने कहा कि फसल बीमा योजना से प्राइवेट कंपनियों का भरपूर फायदा हुआ. इससे किसानों को क्या मिला. उनके साथ तो मजाक बना के रख दिया. कुमारी सैलजा ने कहा "मैं सैनी साहब को जानती हूं. मैं अंबाला से सांसद रही, तो वो वहीं पर थे. आज वो मुख्यमंत्री हैं. बेशक थोड़े दिनों के लिए ही. उन्हें तो ना अभी शासन का मालूम है, ना अभी प्रशासन का मालूम है. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन 10 साल के शासन का जनता इनसे हिसाब किताब जरूर मांगेगी"