बीकानेर. "देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है और देश ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं. कांग्रेस के लिए उनका परिवार ही जनार्दन है जबकि हमारे लिए जनता जनार्दन है." रविवार को भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में बीकानेर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले 10 सालों में मोदी सरकार में हुए कामकाज की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले सालों में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है लेकिन कांग्रेस सरकार के समय केवल घोटालों की चर्चा होती थी. 2G घोटाले में मंत्री तक जेल गए. उनके समय में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार होता था लेकिन जब से मोदी सरकार आई है, भ्रष्टाचार बंद हो गया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि 10 साल पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए लाभार्थियों को सीधे खाते में पैसा देने के लिए बैंक खाता खोलने का जो काम किया, वह अपने आप में बड़ा काम है.
राजीव गांधी का नाम लेकर कही ये बड़ी बात :देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि खुद उन्होंने भी इस बात को माना था कि जब केंद्र से ₹1 जारी होता है तो वह लाभार्थी तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे हो जाता है. हालांकि राजनाथ सिंह ने मंच से यह स्पष्ट किया था कि प्रधानमंत्री कोई व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था होता है. चाहे प्रधानमंत्री विपक्ष से हो लेकिन वह देश का प्रधानमंत्री होता है. इसलिए वह किसी भी प्रधानमंत्री के खिलाफ कभी भी कोई निंदा की बात नहीं करते हैं लेकिन खुद राजीव गांधी ने जो बात कही है, केवल उसको कह कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :धौलपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक शोभारानी कुशवाहा के परिजन थामेंगे भाजपा का दामन - Loksabha Election 2024
सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने को बताया गलत :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब मैं गृहमंत्री था उस वक्त सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी और पूरे देश और दुनिया ने इस बात को माना था लेकिन कांग्रेस और विपक्षी दल हमारे सेना के शौर्य पर प्रश्न चिह्न लगा रहे थे. बिना वजह ही देश की जनता को गुमराह करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं.
बेरोजगारी व गरीबी से मुक्ति : देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की बात कहते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 10 साल पहले हमारे देश की दुनिया में किस तरह की हैसियत थी, यह सबको पता है. आज अर्थव्यवस्था के मामले में हमारा देश दुनिया में पांचवें नंबर पर है. दुनिया की नामचीन वित्तीय संस्थाएं भी यह बात कह चुकी है कि 2 से 3 साल में दुनिया में हमारी अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर होगी.