पटनाःलोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के चार लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. औरंगाबाद, गया नवादा और जमुई लोकसभा में वोटिंग हुई. इस बार मतदान प्रतिशत पिछले बार 2019 की तुलना में 5.24% कम रहा है. इसबार महज 48.23% मतदान हुए.
"औरंगाबाद में 50%, गया में 52%, नवादा में 41.50% और जमुई में 50% मतदान हुए हैं. इन चारों लोकसभा सीटों पर पिछली बार 2019 में 53.47 प्रतिशत मतदान हुआ था. लू की गर्म हवाओं के साथ चिलचिलाती गर्मी भी मतदान प्रतिशत कम होने का प्रमुख कारण है."-एचआर श्रीनिवास, निर्चावन आयुक्त, बिहार
12 मॉडल मतदान केंद्र पर वोटिंगः उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के निर्वाचन में रिजर्व समेत कुल 9549 कंट्रोल यूनिट 9531 बैलट यूनिट तथा 1018 वीवीपैट का उपयोग किया गया. चार जिलों में 12 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए थे और पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 18 थी. जबकि दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 15 रही.
53 शिकायतों का निष्पादनः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 53 शिकायत प्राप्त हुई और सभी का समय पर निष्पादन भी किया गया. औरंगाबाद और नवादा जिले के कुल सात मतदान केंद्र पर विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान बहिष्कार हुआ जिसमें कुछ जगह पर एक भी वोट नहीं पड़े. कुछ जगह पर दो से चार वोट पड़े. इन मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान नहीं होंगे.