अयोध्या:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी साल 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी. इसके लिए पार्टी उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करेगी. इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है बिहार के समस्तीपुर से पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी को. जिन्हें उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है. शांभवी ने अपने अयोध्या दौरे के दौरान बुधवार को रामलला के दर्शन करने के बाद इसका खुलासा किया और कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए हम अभी से जुट गए हैं और चिराग पासवान की इच्छा है कि जिस तरह वह बिहार में भूमिका निभा रहे हैं इस तरह यूपी में भी राजनीतिक भूमिका निभाएं.
लोजपा सांसद शांभवी चौधरी उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंची. राम मंदिर में पूजा पाठ के बाद उन्होंने कहा कि, हम अभी प्रदेश में पार्टी को नई पहचान देने के लिए काम करेंगे. हम किसी भी पार्टी तोड़ने नहीं बल्कि अपनी पहचान बनाने और लोगों को जोड़ने के लिए आए हैं. हमारी पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने 1985 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में लड़े थे और उनका जो सपना अधूरा रह गया है उन्हें पूरा करने के लिए हम लोग आए हैं.