मुरादाबाद: जिले में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया हैं. यहां एक गो तस्कर को गोवंशीय पशु को काटते हुए लोगों ने पकड़ लिया. गोकशी के आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें भीड़ उसे पीटते हुए नजर आ रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सोमवार देर रात उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने रात में ही पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द-ए-खाक करवा दिया. मृतक आरोपी के घर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया हैं.
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की मंडी समिति में सोमवार की सुबह 3 बजे तीन लोगों द्वारा गोकाशी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे लोगों ने तीन में से एक आरोपी को पकड़ लिया था. 2 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए. गोकशी की सूचना मिलने पर बजरंग दल संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. इसके बाद सभी के द्वारा गोकशी करने वाले शहीदन की बुरी तरह से पिटाई कर दी गयी.
गोकशी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शहीदन को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. देर रात उसकी मौत हो गई. नगर निगम की टीम को बुलाकर गो अवशेष उठाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. साथ ही पुलिस सुरक्षा में मंगलवार की सुबह शहीदन के शव को कब्रिस्तान में दफन करवा दिया गया. परिजन व क्षेत्र के लोगों ने इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने के लिए इंकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें - गोकशी मामले में बजरंग दल कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की - Cow Slaughter in Moradabad