ETV Bharat / state

कानपुर मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर बर्खास्त, ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर रहने पर डिप्टी सीएम ने लिया एक्शन - TWO DOCTORS DISMISSED

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करने की फिर दी चेतावनी

Etv Bharat
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की कार्रवाई (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 10:39 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के अस्पतालों से ड्यूटी के समय लगातार गैर हाजिर रहने वाले डॉक्टरों के खिलाफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश सख्त एक्शन लिया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सा शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने बयान में कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डिप्टी सीएम ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, कानपुर के प्रवक्ता डॉ. वैभव श्रीवास्तव को बर्खास्त कर दिया गया है. डॉ. वैभव ने मार्च 2014 में प्रवक्ता का पद ग्रहण किया था. लेकिन साल 2017 में बगैर शासन से एनओसी लिए डीएम पाठ्यक्रम में स्टडी के लिए जाने लगे, साथ ही अनाधिकृत रूप से लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के लिए जांच में दोषी भी पाए गए. जिसके बाद उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है.

वहीं दूसरे मामले में लोक सेवा आयोग से चयनित राजकीय मेडिकल, कॉलेज कानपुर में तैनात सहायक आचार्य, न्यूरो सर्जरी विभाग डॉ. सौरभ दुबे नवंबर 2023 से लगातार गैर हाजिर रह रहे थे. बिना सूचना अनुपस्थित रहने का मामला सामने आने पर डॉ. दुबे को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज, कानपुर में ही तैनात रहे सह-आचार्य, न्यूरो सर्जरी विभाग डॉ. राघवेंद्र गुप्ता की ओर से कानपुर और फतेहपुर में प्राइवेट प्रैक्टिस किए जाने का मामला सामने आने पर उनका ट्रांसफर राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी में कर दिया गया था. डॉ. गुप्ता के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही कमिश्नर कानपुर मंडल को जांच अधिकारी भी नामित किया गया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के कई राजकीय मेडिकल कॉलेज और स्वशासी मेडिकल कॉलेज में रिक्त उप प्रधानाचार्यों के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं. इस कमेटी की ओर से विभिन्न चिकित्सा शिक्षकों के साक्षात्कार कर उनकी प्रशासनिक क्षमता और दक्षता का आंकलन करते हुए सुयोग्य उप प्रधानाचार्यों की नियुक्ति करेगी.

इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर, कानपुर के चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार सौरभ गौड़ और डॉ. नायला आफसीन, चिकित्साधिकारी, अम्बेडकर नगर के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को दिए गए हैं. वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. अजय आनंद को राजकीय मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर में इलाज के लिए आने वाले विभिन्न रोगियों की सुविधा के लिए इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात कर दिया गया है. साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज, आगरा से डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में प्रतिनियुक्ति पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में तैनात सहायक आचार्य डॉ. उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव की प्रतिनियुक्ति अवधी भी दो वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है.

ड्यूटी से गैर हाजिर एक दर्जन से अधिक डॉक्टर्स को नोटिस

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सीएमओ ने डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. सीएमओ को निरीक्षण के दौरान महिला और पुरुष अस्पताल के करीब एक दर्जन से अधिक डॉक्टर अनुपस्थित मिले. जिससे स्वास्थ्य में महकमें में हड़कंप मच गया है. सीएमएस से अनुपस्थित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और ओपीडी में समय से डॉक्टरों का बैठना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : यूपी के 2 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों ने ये काम नहीं किया तो रुकेगा प्रमोशन, योगी सरकार का सख्त आदेश

लखनऊ: प्रदेश के अस्पतालों से ड्यूटी के समय लगातार गैर हाजिर रहने वाले डॉक्टरों के खिलाफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश सख्त एक्शन लिया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सा शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने बयान में कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डिप्टी सीएम ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज, कानपुर के प्रवक्ता डॉ. वैभव श्रीवास्तव को बर्खास्त कर दिया गया है. डॉ. वैभव ने मार्च 2014 में प्रवक्ता का पद ग्रहण किया था. लेकिन साल 2017 में बगैर शासन से एनओसी लिए डीएम पाठ्यक्रम में स्टडी के लिए जाने लगे, साथ ही अनाधिकृत रूप से लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के लिए जांच में दोषी भी पाए गए. जिसके बाद उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है.

वहीं दूसरे मामले में लोक सेवा आयोग से चयनित राजकीय मेडिकल, कॉलेज कानपुर में तैनात सहायक आचार्य, न्यूरो सर्जरी विभाग डॉ. सौरभ दुबे नवंबर 2023 से लगातार गैर हाजिर रह रहे थे. बिना सूचना अनुपस्थित रहने का मामला सामने आने पर डॉ. दुबे को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज, कानपुर में ही तैनात रहे सह-आचार्य, न्यूरो सर्जरी विभाग डॉ. राघवेंद्र गुप्ता की ओर से कानपुर और फतेहपुर में प्राइवेट प्रैक्टिस किए जाने का मामला सामने आने पर उनका ट्रांसफर राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी में कर दिया गया था. डॉ. गुप्ता के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही कमिश्नर कानपुर मंडल को जांच अधिकारी भी नामित किया गया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के कई राजकीय मेडिकल कॉलेज और स्वशासी मेडिकल कॉलेज में रिक्त उप प्रधानाचार्यों के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं. इस कमेटी की ओर से विभिन्न चिकित्सा शिक्षकों के साक्षात्कार कर उनकी प्रशासनिक क्षमता और दक्षता का आंकलन करते हुए सुयोग्य उप प्रधानाचार्यों की नियुक्ति करेगी.

इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर, कानपुर के चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार सौरभ गौड़ और डॉ. नायला आफसीन, चिकित्साधिकारी, अम्बेडकर नगर के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को दिए गए हैं. वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. अजय आनंद को राजकीय मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर में इलाज के लिए आने वाले विभिन्न रोगियों की सुविधा के लिए इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात कर दिया गया है. साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज, आगरा से डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में प्रतिनियुक्ति पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में तैनात सहायक आचार्य डॉ. उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव की प्रतिनियुक्ति अवधी भी दो वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है.

ड्यूटी से गैर हाजिर एक दर्जन से अधिक डॉक्टर्स को नोटिस

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सीएमओ ने डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. सीएमओ को निरीक्षण के दौरान महिला और पुरुष अस्पताल के करीब एक दर्जन से अधिक डॉक्टर अनुपस्थित मिले. जिससे स्वास्थ्य में महकमें में हड़कंप मच गया है. सीएमएस से अनुपस्थित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और ओपीडी में समय से डॉक्टरों का बैठना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : यूपी के 2 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों ने ये काम नहीं किया तो रुकेगा प्रमोशन, योगी सरकार का सख्त आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.