मेरठ : मकान, फ्लैट और विला लेने का सपना संजोए लोगों की हसरत पूरी हो सकेगी. इसके लिए मेरठ समेत देश भर में कुल 150 शहरों में शुक्रवार से होम लोन एक्सपो लगाया गया है. यह होम लोन एक्सपो पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की तरफ से देश भर में लगाया गया है. एक्सपो को लेकर पीएनबी के मेरठ मंडल के महाप्रबंधक सुदर्शन रथ से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.
देश भर में आज से दो दिवसीय होम लोन एक्सपो की शुरुआत हुई है. यूपी के मेरठ में भी इस होम लोन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान एक ही छत के नीचे न सिर्फ अलग-अलग बिल्डर को आमंत्रित किया गया है, बल्कि जिले की सभी ब्रांच के प्रतिनिधि भी मौजूद रहने वाले हैं. खास बात यह है कि यह अपने आप में बेहद ही अलग तरह का आयोजन किया जा रहा है. मेरठ में भी इस एक्सपो का विधिवत शुभारम्भ शुक्रवार से हो गया है. इसका शुभारंभ मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और पूर्व सांसद सत्यपाल सिंह व प्रसिद्ध कवि हरिओम पंवार ने किया. वहीं पहले ही दिन काफी संख्या में ऐसे लोगों का लोन भी मंजूर किया गया जो कि अपने लिए घर खरीद रहे हैं और उन्हें उसके लिए ऋण की भी आवश्यकता है.
इस मौके पर ईटीवी भारत से पंजाब नेशनल बैंक के मेरठ मंडल के महाप्रबंधक सुदर्शन रथ ने खास बातचीत की. उन्होंने इस योजना के बारे में सिलसिलेवार बताया. उन्होंने बताया कि कोशिश की जा रही है कि जो भी लोग अपने लिए घर खरीदना चाहते हैं और जो ऐसी सोसायटी हैं जिनके पास अलग-अलग श्रेणी के मकान, फ्लैट या विला उपलब्ध हैं वह भी इस एक्सपो में आएं और आने वाले ग्राहकों को जागरूक करें. उन्होंने बताया कि पीएनबी सिर्फ मेरठ में ही नहीं बल्कि इंडिया में जहां भी कोई व्यक्ति या तो रहता है या कार्यरत है, वहां भी उन्हें डिजिटल लोन के माध्यम से सुविधा दी जा रही है.
महाप्रबंधक ने बताया कि उनका न्यूनतम रेट ऑफ इंट्रेस्ट 8.40 प्रतिशत है. ये रेट ऑफ इंट्रेस्ट किसी के भी सीआईसी स्कोर के ऊपर निर्भर करेगा. ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा पाएं और अपने लिए सपनों का घर जो खोज रहे हैं उनका यह ड्रीम भी पूरा हो जाए, यही इस एक्सपो का उदेश्य है. उनका कहना है कि अगले दो दिन में उनका लक्ष्य 70 से 80 करोड़ रुपये का होम लोन देने का है. उन्होंने कहा कि प्रयास यही है कि अधिकतम 10 दिन के अंदर लोन उपलब्ध करा देंगे. साथ ही जो अप्रूव बिल्डर हैं उनके साथ भी कोऑर्डिनेट किया गया है. वह भी इस बीच यहां ग्राहकों को तमाम जानकारी देंगे.
यह भी पढ़ें : मकान, ऑफिस और दुकानों को किराये पर देकर करते हैं कमाई तो अब आपको होगा फायदा, जानिए कैसे - TDS ON RENT PAYMENT