कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र स्थित पकड़ियार चौराहे से दुकान बंद कर घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से लूटपाट की घटना सामने आई. जिसमें बाइक से घर के लिए निकले सर्राफ पर हमला कर नकाबपोश बदमाशों ने 18 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए. रात लगभग 11 बजे घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, रामकोला थाना के कुइयां गांव के टोला लालचंद छपरा निवासी राजन वर्मा की नेबुआ नौरंगिया थाना के पंकड़ियार चौराहे पर ज्वेलरी और बर्तन की दुकान है. हर दिन की तरह रात को वह दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकले. गांव के समीप पहुंचे ही थे, कि एक बाइक पर सवार मुंह बांधे तीन बदमाशों ने जबरन उनकी बाइक रोक ली.
इसे भी पढ़ें - सर्राफा व्यापारी से लूट और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक बदमाश और 2 सिपाही घायल - पुलिस मुठभेड़
पीड़ित सर्राफ के अनुसार उसने बाइक चालू कर भागना चाहा तो, बदमाशों ने उसकी बाइक में ठोकर मारकर उसे नीचे गिरा दिया. किसी तरह उठकर वह पैदल बैग लेकर भागने लगा, तो बदमाशों ने तमंचे के बट और डंडे से सिर और पैर पर वार कर उसे घायल कर दिया. जान से मारने के लिए गला दबाने लगे तो उसने अपने बच्चों का हवाला देकर जान की गुहार लगाई. इस दौरान बदमाश मोबाइल, बैग में रखा 2.5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के आभूषण लेकर (मूल्य लगभग 18 लाख) फरार हो गए. सर्राफ व्यापारी वहां से पैदल किसी तरह घर पहुंचा. लूट की सूचना पर रामकोला व नौरंगिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
एसपी संतोष मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल और दुकान के साथ आसपास के इलाको का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित के परिजनों से बातचीत की. जिसके बाद एसपी ने बताया, कि पीड़ित की सुरक्षा को देखते हुए उसके साथ एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगा दी गयी है. मामले की छानबीन चल रही है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - Meerut News: सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने लूटे 13 लाख रुपये, फायरिंग करते हुए फरार - Bullion merchant looted in Meerut