ETV Bharat / bharat

यूपी में हाईटेंशन तार टूटा, मोटरसाइकिल सवार पिता-बेटी और भतीजी जिंदा जले - GORAKHPUR NEWS

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से तीन लोग जिंदा जल गये.

Photo Credit- ETV Bharat
गोरखपुर में हाईटेंशन तार गिरने से तीन लोगों की मौत (Etv BharatPhoto Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 9:14 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 9:20 PM IST

गोरखपुर: मोटरसाइकिल सवार सहित दो बच्चियों की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से तीन लोगों की मौत हो गयी. राहगीरों और ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया. मौके पर पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश की.

एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी शिवराज निषाद (24) अपनी 9 वर्षीय भतीजी और दो वर्षीय पुत्री को बाइक पर बिठाकर सोनबरसा बाजार से घर जा रहा था. पुलिया के पास अचानक हाइटेंशन लाइन का तार टूट गया. बाइक सवार तीनों लोग उसकी चपेट में आ गए. तीनों की जलकर मौत हो गई. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई.

पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर शव को भिजवाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव को ले जाने नहीं दिया. गोरखपुर में हुए इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी से बात कर उन्हें मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया. उन्होंने इस हादसे में मारे गये शख्स और दोनों बच्चियों के लिए संवेदना व्यक्ति की.

मोटरसाइकिल पर 11 हजार वोल्ट की लाइन गिरी: पुलिस अफसरों के मुताबिक मृतकों की पहचान विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी 24 वर्षीय शिवराज निषाद, उनकी दो साल की बेटी और 9 साल की भतीजी के रूप में हुई. रविवार की शाम को यह तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. सोनबरसा स्थित नहर के पास से गुजरते समय अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर इनके ऊपर गिर गया. इसमें तीनों की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक यह हादसा शाम लगभग 6 बजे हुआ.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी की पहल रंग लाई, उत्तर प्रदेश में बनीं 16 लाख से ज्यादा फार्मर्स ID, टॉपर रहा जौनपुर

गोरखपुर: मोटरसाइकिल सवार सहित दो बच्चियों की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से तीन लोगों की मौत हो गयी. राहगीरों और ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया. मौके पर पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश की.

एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी शिवराज निषाद (24) अपनी 9 वर्षीय भतीजी और दो वर्षीय पुत्री को बाइक पर बिठाकर सोनबरसा बाजार से घर जा रहा था. पुलिया के पास अचानक हाइटेंशन लाइन का तार टूट गया. बाइक सवार तीनों लोग उसकी चपेट में आ गए. तीनों की जलकर मौत हो गई. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई.

पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर शव को भिजवाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव को ले जाने नहीं दिया. गोरखपुर में हुए इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी से बात कर उन्हें मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया. उन्होंने इस हादसे में मारे गये शख्स और दोनों बच्चियों के लिए संवेदना व्यक्ति की.

मोटरसाइकिल पर 11 हजार वोल्ट की लाइन गिरी: पुलिस अफसरों के मुताबिक मृतकों की पहचान विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी 24 वर्षीय शिवराज निषाद, उनकी दो साल की बेटी और 9 साल की भतीजी के रूप में हुई. रविवार की शाम को यह तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. सोनबरसा स्थित नहर के पास से गुजरते समय अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर इनके ऊपर गिर गया. इसमें तीनों की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक यह हादसा शाम लगभग 6 बजे हुआ.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी की पहल रंग लाई, उत्तर प्रदेश में बनीं 16 लाख से ज्यादा फार्मर्स ID, टॉपर रहा जौनपुर

Last Updated : Dec 29, 2024, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.