उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

सिंगर मीका सिंह पहुंचे बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दरबार, IIT बीएचयू में दी लाइव परफॉर्मेंस - Baba Vishwanath Kal Bhairav

शनिवार को वाराणसी में सिंगर मीका सिंह बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दरबार पहुंचे. उन्होंने IIT बीएचयू में लाइव परफॉर्मेंस दी. उनके गानों पर छात्र झूमने को मजबूर हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 3:44 PM IST

IIT बीएचयू में बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह की लाइव परफॉर्मेंस

वाराणसी:बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह रविवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. मंदिर में पहुंचते ही मीका सिंह ने हर-हर महादेव का नारा लगाया उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन किया. इसके बाद वे बाबा काल भैरव के मंदिर भी दर्शन के लिए गए. उन्होंने कहा कि मैं वाराणसी में बहुत बार आया हूं, मगर इस बार अच्छे से दर्शन-पूजन कर सका हूं. वहीं शनिवार रात को मीका सिंह ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित टेक्नेक्स कार्यक्रम में जमकर परफॉर्मेंस किया. आईआईटी बीएचयू के विद्यार्थियों ने मीका के गानों पर जमकर मस्ती और डांस किया.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईआईटी में सबसे बड़े कैंपस इवेंट टेक्नेक्स का आयोजन हो रहा है

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईआईटी में सबसे बड़े कैंपस इवेंट टेक्नेक्स का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में संगीत का तड़का लगाने के लिए बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह को बुलाया गया गया था. विश्वविद्यालय के एडीवी ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में देशभर से इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स पहुंचे थे. इस दौरान मीका सिंह ने अपने हिट बॉलीवुड गानों को गाकर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. वहीं छात्र भी इस कार्यक्रम का जमकर आनंद ले रहे थे. वहीं कल के कार्यक्रम के बाद आज सुबह ही मीका सिंह बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंच गए. यहां उन्होंने भगवान के स्पर्श दर्शन किए. इसके साथ ही पूजन कभी किया.

विश्वविद्यालय के एडीवी ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में देशभर से इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स पहुंचे थे.

बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के दर्शन:मीका सिंह ने कहा कि, मैं वाराणसी बहुत बार आया हूं, मगर इस बार अच्छे से दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहले से काफी खूबसूरत बन गया है. मीका सिंह करीब आधे घंटे तर मंदिर में रहे. इस दौरान मंदिर की तरफ से उन्हें माला और अंगवस्त्र दिया गया. वहां से मीका सिंह बाबा काल भैरव के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन किया. सिंगर काल भैरव मंदिर में करीब दो मिनट तक रहे. उन्होंने बाबा को फूल माला अर्पित किया और अपने हाथ में कलावा बंधाया. बता दें कि मीका सिंह के साथ उनकी टीम भी मंदिर में मौजूद थी.

IIT बीएचयू में बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह की लाइव परफॉर्मेंस

गानों पर झूम उठा आईआईटी बीएचयू: आईआईटी बीएचयू में आयोजिक कार्यक्रम में मीका सिंह ने महफिल लूट ली जब उन्होंने आईआईटी और बीएचयू के लिए गाना गाया. 'बनारस में बार-बार आईआईटी गाए मल्हार, झूम उठा बीएचयू रे...' गाकर उन्होंने सभी छात्रों को मस्ती में ला दिया. इसके साथ ही उन्होंने अलग-अलग फिल्मी गानों को गाकर माहौल बना दिया. इस दौरान यह कार्यक्रम लाइव भी किया गया था, जिसें हजारों लोगों ने देखा. इस दौरान निकिता सिंह ने भी गानों का जबदस्त तड़का इस माहौल में लगा दिया. उन्होंने 'जुगनी जी' गाने से डीजे नाइट की शुरुआत की. शनिवार रात बीएचयू का आईआईटी कैंपस म्यूजिक से झूम रहा था.

ये भी पढ़ें- नाबलिग की हत्या का मामला: 11 साल बाद तीन सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details