बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री लेंगे शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, देखें संभावित कैबिनेट की लिस्ट

Nitish Kumar Oath Ceremony: करीब डेढ़ साल बाद बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है. नीतीश कुमार रिकॉर्ड नौवीं बार सीएम पद की शपथ ले रहे हैं. उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आगे पढ़ें नीतीश कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के नाम..

नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 2:34 PM IST

पटना:भारतीय जनता पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की मदद से नीतीश कुमारएक बार फिर बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं. उनके साथ बीजेपी-जेडीयू, हम और एक निर्दलीय विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. सभी को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर राजभवन के राजेंद्र मंडप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

नीतीश के अलावे 8 मंत्री बनेंगे: आज नीतीश कुमार के साथ कुल 8 मंत्री बन सकते हैं. इनमें जेडीयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार शामिल हैं. वहीं, बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे. प्रेम कुमार के नाम की भी चर्चा है.

हम और निर्दलीय को भी कैबिनेट बर्थ:भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के अलावे 4 विधायकों वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को भी कैबिनेट में जगह मिलेगी. जीतनराम मांझी के बेटे और हम अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह की भी कैबिनेट में वापसी हो रही है. वह भी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे.

ETV Bharat GFX

नीतीश कुमार को 128 विधायकों का समर्थन:243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के पास 128 का संख्या बल है. जिसमें नीतीश कुमार को जेडीयू के 45 विधायकों के अलावे बीजेपी के 78, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है.

ETV Bharat GFX

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details