पटना:भारतीय जनता पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की मदद से नीतीश कुमारएक बार फिर बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं. उनके साथ बीजेपी-जेडीयू, हम और एक निर्दलीय विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. सभी को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर राजभवन के राजेंद्र मंडप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
नीतीश के अलावे 8 मंत्री बनेंगे: आज नीतीश कुमार के साथ कुल 8 मंत्री बन सकते हैं. इनमें जेडीयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार शामिल हैं. वहीं, बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे. प्रेम कुमार के नाम की भी चर्चा है.
हम और निर्दलीय को भी कैबिनेट बर्थ:भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के अलावे 4 विधायकों वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को भी कैबिनेट में जगह मिलेगी. जीतनराम मांझी के बेटे और हम अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह की भी कैबिनेट में वापसी हो रही है. वह भी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे.
नीतीश कुमार को 128 विधायकों का समर्थन:243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए के पास 128 का संख्या बल है. जिसमें नीतीश कुमार को जेडीयू के 45 विधायकों के अलावे बीजेपी के 78, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है.
ये भी पढ़ें: