मेरठः मेरठः जिले के गुदड़ी बाजर में हुए तिहरे हत्याकांड में 16 साल बाद अदालत ने फैसला सुनाया है. यह बेहद ही जघन्य अपराध था और यह मामला काफी चर्चित भी रहा है. ट्रिपल मर्डर के सभी 10 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा के साथ 50 -50 हजार का जुर्माना भी लगाया. हालांकी पीड़ित पक्ष फैसले से खुश नहीं है और उच्च अदालत में अपील करने की बात कही है. गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर केस में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मुख्य आरोपी मीट कारोबारी इजलाल और उसकी गर्लफ्रेंड शीबा सिरोही, अफजाल, वसीम, रिजवान, महराज, इजहार और अब्दुल रहमान, कलुवा, देवेंद्र आहूजा को कोर्ट में पेश किया गया था. अंतिम बहस के बाद विशेष न्यायालय (एसी एक्ट) 2 न्यायाधीश पवन कुमार शुक्ला ने सजा सुनाई है.
कड़ी सुरक्षा में शीबा सिरोही को पुलिस ले गई जेलःवहीं, शीबा को ले जाने के लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा बरती गई. सीओ सिविल लाइंस ने खुद खड़े होकर शीबा सिरोही को कोर्ट से जेल तक ले जाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों का घेरा बनवाया. ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी केवल शीबा सिरोही को कोर्ट से जेल वैन तक ले जाने के लिए लगाई गई. शीबा की सिक्योरिटी की फर्स्ट लेयर में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इसके बाद पुरुष पुलिसकर्मियों की डबल लेयर सिक्योरिटी दी गई. जेल वैन में भी शीबा को सबसे आगे बैठाया गया.
घर से बुलाकर की थी बेहरमी से हत्याःबता दें कि 23 मई 2008 अगली सुबह तब बागपत और मेरठ जिले की सीमा पर बलैनी में गंगनहर के किनारे तीन युवकों के शव पड़े मिले थे. जिनकी पहचान सुनील ढाका (27) निवासी जागृति विहार, पुनीत गिरि निवासी परीक्षितगढ़, सुधीर उज्ज्वल (23) निवासी गांव सिरसली बागपत के रूप में हुई थी. पुलिस जांच में यह बात तब सामने आई थी कि 22 मई की रात तीनों की हत्या कोतवाली के गुदड़ी बाजार में इजलाल कुरैशी ने अपने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर पहले लाठी-डंडों से मारपीट की. इसके बाद गोली मारी और फिर तलवार से गला काटा. इतना ही नहीं आंखें भी फोड़ दी थी. रातभर टॉर्चर और मौत का खूनी खेल खेला गया था. पूरी रात हत्यारे युवकों को काटते रहे और सुबह हो गई. फिर जीने के पास लाशें फेंक दी. मोहल्ले में शोर मचा तो कार में लाशें भरकर भागने लगे. इस दौरान गाड़ी में तेल खत्म हुआ तो नहर किनारे छोड़कर भाग गए थे. उस वक़्त यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. प्रदेश भर में इस हत्याकांड की तब गूंज रही थी, क्योंकि अपराध बेहद संगीन था एक घर ही के अंदर रातभर तीन लोगों के साथ हैवानियत का खेल खेला गया था. शहर के गुदड़ी बाजार इलाके में हुए इस हत्याकांड के बाद जैसे सन्नाटा छा गया था. बताया जाता है कि काफी संख्या में गाड़ियां वहां पहुंची थीं और तीनों लोगों के शव वहां से हटा दिए गये थे.
दो आरोपियों की हो चुकी है मौतःदरअसल, 16 साल पुरानी वारदात में 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसमें 6 आरोपी जमानत पर हैं. इसमें 2 आरोपियों की पहले ही मौत हो चुकी है. 1 आरोपी जुवेनाइल में छूट गया था. वहीं, 1 आरोपी की फाइल अभी विचाराधीन है. इस पूरे केस में 37 गवाहों ने गवाही दी थी. मुख्य आरोपी इजलाल को घोषित किया गया है. सरकारी वकील मुकेश मित्तल ने बताया कि गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर केस में 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी. जिसमें में 2 लोगो की डेथ हो गई थी. एक जुनाइल होकर बरी हो चुका था और एक की फाइल विचाराधीन है. बाकी 10 दोषियों को आजीवन कारावास और 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है.