लखनऊ: देवी धाम मैहर देवी जाने वाली ट्रेनों को मैहर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का फैसला लिया गया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 11055 गोदाम एक्सप्रेस, 18609 रांची मुम्बई एलटीटी एक्सप्रेस, 12670 गंगा कावेरी एक्सप्रेस, 19045 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस दो से 16 अक्टूबर तक रुकेगी.
इसी तरह 11059 मुम्बई एलटीटी छपरा एक्सप्रेस, 11060 छपरा मुम्बई एक्सप्रेस, 11037 पुणे गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन अक्टूबर से, 11056 गोदान एक्सप्रेस, 18202 नौतनवा दूर्ग एक्सप्रेस, 18610 मुम्बई एलटीटी रांची वीकली एक्सप्रेस, 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस चार अक्टूबर से और 12669 गंगा कावेरी एक्सप्रेस, 19051 श्रमिक एक्सप्रेस, 15267 रक्सौल मुम्बई एलटीटी एक्सप्रेस, 11038 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस पांच अक्टूबर से ठहराव करेंगी. 19052 श्रमिक एक्सप्रेस, 15268 मुम्बई एलटीटी रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस, 22103 अयोध्या कैट मुम्बई एलटीटी एक्सप्रेस सात अक्टूबर से ठहरेगी. 22104 मुम्बई एलटीटी अयोध्या कैंट एक्सप्रेस आठ अक्टूबर से मैहर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेनों का ठहराव 17 अक्टूबर तक के लिए दिया गया है.
नैमिषारण्य से मथुरा रेल जोड़ो अभियान समिति गठित : वैश्विक पर्यटन केंद्र नैमिषारण्य को मथुरा, वृंदावन पर्यटन केंद्रों से रेल से जोड़ने के लिए नैमिषारण्य-मथुरा रेल जोड़ो अभियान समिति गठित की गई है. समिति के अध्यक्ष डा. एसआर सिंह और महासचिव अजय पाल सिंह सोमवंशी ने बताया कि 12 सितंबर को संपन्न हुई बैठक के बाद समिति की कार्यकारिणी का गठन कर दिया है. नैमिषारण्य रेल, राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेस-वे, हवाई मार्ग से जुड़ा नहीं है. ऐसे में नैमिषारण्य से मथुरा सीधे रेलमार्ग से जोड़े जाने के लिए नई रेल लाइन बिछाये जाने के प्रयास करने के लिए समिति को जिम्मेदारी दी गई है.