सहारनपुर: इन दिनों उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में आवारा कुत्तों का आतंक है. आए दिन कुत्ते बच्चों और महिलाओं के साथ बुजर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला थाना रामपुर मनिहारान इलाके का है, जहां खूंखार कुत्तों के झुंड ने 4 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्ते बच्चे को नोचते हुए खेत में घुस गए. कुत्तों के नोचने से बच्चे का पेट फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
थाना रामपुर मनिहारान इलाके के गांव मजरा काजीपुरा निवासी विनय का 4 साल का बेटा विशांत गुरुवार को खेत में खेल रहा था. इसी दौरान कुत्तों का झुंड वहां पहुंचा और विशांत पर हमला कर दिया. बच्चे के रोने चिल्लाने की आवाजें सुनकर खेत में काम कर रहे पिता विनय और मां सपना उस तरफ दौड़ पड़े. लेकिन, जब तक वे मौके पर पहुंचते उससे पहले कुत्तों का झुंड बच्चे को खींचकर खेत में घुस गया. जहां कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह नोच दिया.
कुत्तों के हमले से बच्चे का पेट फट गया, जिससे उसकी आंते तक बाहर आ गईं. हालांकि विनय ने बच्चे को छुड़ाने की लाख कोशिश की लेकिन, कुत्ते उसे भी काटने को दौड़े. विनय ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में सब्जी की फसल लगाई हुई है. सब्जी की खेती की देख-रेख में दोनों पति-पत्नी व्यस्त हो गए. उसी समय 6-7 कुत्तों के झुंड ने बेटे पर हमला कर दिया.
कुत्तों के हमले से विशांत के चीखने-चिल्लाने आवाज आई तो वे मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चे को कुत्तों से छुड़ाने की कोशिश की तो कुत्तों ने हम पर भी हमला कर दिया. खेत में मौजूद अन्य किसान भी आ गए लेकिन, तब तक कुत्तों ने बच्चे का पेट फाड़ दिया था. बच्चे के दादा परमाल और ग्रामीणों ने कुत्तों से बमुश्किल छुड़ाया. आनन फानन में परिजन बच्चे को सहारनपुर में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम महा हुआ है. वहीं इस हादसे के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया नगर निगम और नगर निकायों को कुत्तों की नसबंदी करने और टीका लगाने के निर्देश दिए हुए हैं. कुत्तों का बधियाकरण अभियान लगातार जारी है. बच्चे के साथ हुई घटना बेहद दुखद है.
ये भी पढ़ेंः तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी; अयोध्या के संतों में गहरी नाराजगी, महंत राजू दास बोले- दोषियों को मिले फांसी