मिर्जापुर: महाशिवरात्रि पर जिले में बड़ा हादसा हो गया. गंगा स्नान करने गईं दो लड़कियां डूब गईं, जबकि दो को बचा लिया गया है. दोनों लड़कियों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है. हादसे की सूचना मिलते ही नदी किनारे भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि चुनार थाना क्षेत्र के जमालपुर माफी गांव के रहने वाली 8 लड़कियां महाशिवरात्रि पर्व के दिन सुबह 8:00 बजे गंगा स्नान करने पहुंची थीं. गंगा में नहाते समय एक लड़की डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए उतरी 3 लड़कियां भी गहरे पानी में डूबने लगीं. वहीं, नदी किनारे खड़ी लड़कियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत नदी में कूद कर दो लड़कियों को बचा लिया, जबकि दो लापता हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबी दो लड़कियों के शव को बरामद कर लिया.
ग्रामीण कन्हैया ने बताया कि गांव की आठ लड़कियां महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करने आई थीं. जिसमें से सीता, गीता, काजल और कुसुम गंगा में डूबने लगीं. एक दूसरे को बचाने में डूब रही थी. इस पर उसने तत्काल गंगा नदी में कूदकर सीता और गीता को बचा लिया, जबकि काजल और कुसुम डूब गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम चुनार राजेश वर्मा, सीओ चुनार मंजरी राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से काजल और कुसुम के शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम भेजा.
एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि गंगा नदी स्नान करने गईं चार लड़कियां डूब रही थीं, दो को ग्रामीण बचा लिया, जबकि दो की डूबने से मौत हो गई है. जहां लड़कियां स्नान कर रहीं थी, वहां कोई घाट नहीं था. सूचना पर स्थानीय पुलिस और गोताखोर मौके पहुंची घंटों तलाश के बाद बरामद लड़कियों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज कर घटना की जांच की जा रही है.