ETV Bharat / state

अलीगढ़ में महाशिवरात्रि पर खेरेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक - KHERESHWAR MAHADEV IN ALIGARH

अलीगढ़ में महाशिवरात्रि पर खेरेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचे.

महाशिवरात्रि पर खेरेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब.
महाशिवरात्रि पर खेरेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 8:28 PM IST

अलीगढ़ : महाशिवरात्रि पर लोधा थाना क्षेत्र में खेरेश्वर महादेव मंदिर बम भोले के जयकारों से गूंज उठा. मंगलवार शाम से ही मंदिर के बाहर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई.

रात 12 बजते ही श्रद्धालुओं ने महादेव का जलाभिषेक करना शुरू किया. इस दौरान बम बम भोले के नारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा. कांवड़ लाने वाले श्रद्धालु यहां अपनी कावड़ चढ़ाते हैं और भोले का जलाभिषेक करते हैं.

शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव. (Video Credit; ETV Bharat)

सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम: भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये थे, जिससे शिव भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. भारी वाहनों का अलीगढ़ में प्रवेश बैन कर दिया गया था.

आरएलडी के पूर्व जिला अध्यक्ष कालीचरण एडवोकेट ने बताया, शिवालयों पर जलाभिषेक करने की पुरानी प्रथा है, जिसमें शिवजी को प्रसन्न करने के लिए जालाभिषेक किया गया था. वह प्रथा आज तक प्रचलित है. आज भी श्रद्धालु दूर दराज से आकर शिवजी को जलाभिषेक करते हैं. मंदिरों पर भक्तों का तांता रात 12 बजे के बाद से ही लगता रहा.

जानिए मंदिर की कहानी: अलीगढ़ शहर से पांच किलोमीटर दूर तहसील कोल के गांव ताजपुर-रसूलपुर में खेरेश्वर मंदिर स्थित है. खेरेश्वर धाम का इतिहास द्वापर युग से जुड़ा हुआ है. खेरेश्वर मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बड़े भाई बलराम (दाऊजी) महाराज के साथ गंगा स्नान के लिए रामघाट जाते समय यहां विश्राम किया था.

उसी समय श्रीकृष्ण ने खेरेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी. तब से लेकर आज तक सोमवार को यहां सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की विशेष भीड़ रहती है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. मंदिर सुंदर वास्तुकला के लिए भी मशहूर है.

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर औघड़नाथ मंदिर में आस्था का सैलाब, सड़कों पर शिवभक्तों की लंबी कतारें, घंटों बाद आ रहा जलाभिषेक का नंबर - AUGHADNATH TEMPLE IN MEERUT

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में साधु-संतों ने की शाही स्नान परंपरा की शुरुआत, शाही सवारी भी निकाली - SAHI SNAN IN CHITRAKOOT


अलीगढ़ : महाशिवरात्रि पर लोधा थाना क्षेत्र में खेरेश्वर महादेव मंदिर बम भोले के जयकारों से गूंज उठा. मंगलवार शाम से ही मंदिर के बाहर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई.

रात 12 बजते ही श्रद्धालुओं ने महादेव का जलाभिषेक करना शुरू किया. इस दौरान बम बम भोले के नारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा. कांवड़ लाने वाले श्रद्धालु यहां अपनी कावड़ चढ़ाते हैं और भोले का जलाभिषेक करते हैं.

शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव. (Video Credit; ETV Bharat)

सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम: भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये थे, जिससे शिव भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. भारी वाहनों का अलीगढ़ में प्रवेश बैन कर दिया गया था.

आरएलडी के पूर्व जिला अध्यक्ष कालीचरण एडवोकेट ने बताया, शिवालयों पर जलाभिषेक करने की पुरानी प्रथा है, जिसमें शिवजी को प्रसन्न करने के लिए जालाभिषेक किया गया था. वह प्रथा आज तक प्रचलित है. आज भी श्रद्धालु दूर दराज से आकर शिवजी को जलाभिषेक करते हैं. मंदिरों पर भक्तों का तांता रात 12 बजे के बाद से ही लगता रहा.

जानिए मंदिर की कहानी: अलीगढ़ शहर से पांच किलोमीटर दूर तहसील कोल के गांव ताजपुर-रसूलपुर में खेरेश्वर मंदिर स्थित है. खेरेश्वर धाम का इतिहास द्वापर युग से जुड़ा हुआ है. खेरेश्वर मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण ने अपने बड़े भाई बलराम (दाऊजी) महाराज के साथ गंगा स्नान के लिए रामघाट जाते समय यहां विश्राम किया था.

उसी समय श्रीकृष्ण ने खेरेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी. तब से लेकर आज तक सोमवार को यहां सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की विशेष भीड़ रहती है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. मंदिर सुंदर वास्तुकला के लिए भी मशहूर है.

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर औघड़नाथ मंदिर में आस्था का सैलाब, सड़कों पर शिवभक्तों की लंबी कतारें, घंटों बाद आ रहा जलाभिषेक का नंबर - AUGHADNATH TEMPLE IN MEERUT

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में साधु-संतों ने की शाही स्नान परंपरा की शुरुआत, शाही सवारी भी निकाली - SAHI SNAN IN CHITRAKOOT


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.