प्रतापगढ़ : साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज धनसारी के छात्र शिवम सिंह की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मुकदमा दर्ज होने के तीसरे दिन आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने इलाके के कानपुर तिराहे के पास से पकड़ा.
मामले में परिजनों की तहरीर पर जेठवारा थाना में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था. इसके बाद से पुलिस आरोपी प्रिंसिपल कृष्णमूर्ति त्रिपाठी की तलाश में जुटी थी. प्रिंसिपल ने फीस बकाया होने पर छात्र को प्रवेश पत्र नहीं दिया था. इससे हताश होकर शिवम ने सुसाइड कर लिया.
रविवार को लेने गया था एडमिट कार्ड: प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा इलाके के आंखों नौबस्ता गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह का 18 साल का बेटा शिवम सिंह धनसारी स्थित कॉलेज में पढ़ता था. सोमवार से शुरू हुई परीक्षा के लिए वह रविवार दोपहर एडमिट कार्ड लेने गया था.
फीस जमा न होने के कारण कॉलेज प्रशासन ने उसे एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया. एडमिट कार्ड नहीं मिलने से निराश शिवम घर लौट आया. इसके बाद रविवार देर रात उसने घर के पीछे एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी.
5000 हजार रुपये बकाया था: ग्रामीणों का कहना है कि शिवम अच्छा छात्र था. 5000 रुपये फीस बकाया था. रविवार को वह पूरा दिन स्कूल में एडमिट कार्ड लेने के लिए बैठा रहा, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उसे एडमिट कार्ड नहीं दिया.
छात्र के खुदकुशी करने के मामले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने भी मोर्चा खोल दिया था. मंगलवार को डीएम को ज्ञापन देकर विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को 25 लाख मुआवजा और विद्यालय की जांच की मांग की.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम संजय राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णमूर्ति त्रिपाठी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया है. स्कूल प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया जाएगा.