ETV Bharat / state

गाय को राजमाता का दर्जा दिलाने की मांग, हिंदू संगठनों ने 11 दिन में की 200 किमी पदयात्रा - PADYATRA OF HINDU ORGANIZATIONS

गो माता को राजमाता का दर्जा दिलाने के लिए आगरा से 16 फरवरी को बाह स्थित तीर्थराज बटेश्वर धाम मंदिर से पदयात्रा शुरू हुई थी.

गाय को राजमाता का दर्जा दिलाने की मांग के लिए पदयात्रा.
गाय को राजमाता का दर्जा दिलाने की मांग के लिए पदयात्रा. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 8:28 PM IST

आगरा : आगरा में हिंदू संगठनों ने गो माता को राजमाता का दर्जा दिलाने के लिए पदयात्रा निकाली. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता 11 दिन में 200 किलोमीटर की पदयात्रा करके सोमवार को शमशाबाद रोड स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. जहां पर पदयात्रा का समापन हो गया. हिंदू संगठनों की सरकार से मांग है कि गाय को राजमाता घोषित किया जाए. पदयात्रा में हिंदू संगठन के पदाधिकारी और हिंदूवादी नेताओं ने दंडवत प्रणाम किया.


बता दें, आगरा में गो माता को राजमाता का दर्जा दिलाने के लिए 16 फरवरी को बाह में स्थित तीर्थराज बटेश्वर धाम मंदिर से शुरू पदयात्रा शुरू की गई थी. गोदास गो सेवा समिति अध्यक्ष अनुपम पंडित ने बताया कि जिले में जन जागरुकता और गो माता को राजमाता का दर्जा दिलाने के लिए पदयात्रा निकाली गई. जिसमें जिले में गांव-गांव से होकर ये पदयात्रा निकली. पदयात्रा में शामिल गो भक्तों का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. गो माता को राजमाता का दर्जा दिए जाने के इस अभियान में लोग भी जुड़ रहे हैं.

दंडवत प्रणाम करते हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी.
दंडवत प्रणाम करते हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी. (Photo Credit : ETV Bharat)


पदयात्रा में दंडवत किया प्रणाम : गोदास गो सेवा समिति अध्यक्ष अनुपम पंडित ने बताया कि हमारी पदयात्रा बुधवार को शमशाबाद रोड स्थित प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर के पास जैसी ही पहुंची तो पदयात्रा में शामिल हिंदूवादी नेताओं ने दंडवत लेट कर प्रणाम करके यात्रा की. ये देखकर स्थानीय लोग भी पदयात्रा में शामिल हो गए. गो माता की जय, भारत माता की जय, जय हिंदू, जय श्री राम, वंदे गो मातरम, गो माता को राज माता का दर्जा दिलाने के नारे गूंजने लगे.



गो माता को राज माता बनाने का संकल्प लिया : गोभक्त कृपालु किंकर योगेंद्र ने बताया कि पदयात्रा में स्थानीय लोग शामिल हो गए. हिंदूवादियों की मांग है कि गो माता को राजमाता दर्जा दिया जाए. इसका जोश और उत्साह भी पदयात्रा में शामिल हुए गो भक्तों में देखने के लिए मिला. पदयात्रा में गोभक्त शामिल हुए. पदयात्रा के दौरान सभी ने गो माता को राज माता बनाने का संकल्प लिया. पदयात्रा में हिंदूवादी नेता केपी चाहर, सुनील चक, पूर्व पार्षद अनुराग ठाकुर, दिनेश परिहार, भोला ठाकुर, आकाश त्यागी समेत अन्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : कानपुर इस्कॉन मंदिर में गोपाष्टमी पर गो माता की पूजा, हरी संकीर्तन पर झूमे भक्त - GOPASHTAMI 2024

यह भी पढ़ें : गाय को राष्ट्रीय पशु नहीं राष्ट्रीय गो माता घोषित करें : नरेंद्र गिरी - cow should not be declared a national animal

आगरा : आगरा में हिंदू संगठनों ने गो माता को राजमाता का दर्जा दिलाने के लिए पदयात्रा निकाली. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता 11 दिन में 200 किलोमीटर की पदयात्रा करके सोमवार को शमशाबाद रोड स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. जहां पर पदयात्रा का समापन हो गया. हिंदू संगठनों की सरकार से मांग है कि गाय को राजमाता घोषित किया जाए. पदयात्रा में हिंदू संगठन के पदाधिकारी और हिंदूवादी नेताओं ने दंडवत प्रणाम किया.


बता दें, आगरा में गो माता को राजमाता का दर्जा दिलाने के लिए 16 फरवरी को बाह में स्थित तीर्थराज बटेश्वर धाम मंदिर से शुरू पदयात्रा शुरू की गई थी. गोदास गो सेवा समिति अध्यक्ष अनुपम पंडित ने बताया कि जिले में जन जागरुकता और गो माता को राजमाता का दर्जा दिलाने के लिए पदयात्रा निकाली गई. जिसमें जिले में गांव-गांव से होकर ये पदयात्रा निकली. पदयात्रा में शामिल गो भक्तों का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. गो माता को राजमाता का दर्जा दिए जाने के इस अभियान में लोग भी जुड़ रहे हैं.

दंडवत प्रणाम करते हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी.
दंडवत प्रणाम करते हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी. (Photo Credit : ETV Bharat)


पदयात्रा में दंडवत किया प्रणाम : गोदास गो सेवा समिति अध्यक्ष अनुपम पंडित ने बताया कि हमारी पदयात्रा बुधवार को शमशाबाद रोड स्थित प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर के पास जैसी ही पहुंची तो पदयात्रा में शामिल हिंदूवादी नेताओं ने दंडवत लेट कर प्रणाम करके यात्रा की. ये देखकर स्थानीय लोग भी पदयात्रा में शामिल हो गए. गो माता की जय, भारत माता की जय, जय हिंदू, जय श्री राम, वंदे गो मातरम, गो माता को राज माता का दर्जा दिलाने के नारे गूंजने लगे.



गो माता को राज माता बनाने का संकल्प लिया : गोभक्त कृपालु किंकर योगेंद्र ने बताया कि पदयात्रा में स्थानीय लोग शामिल हो गए. हिंदूवादियों की मांग है कि गो माता को राजमाता दर्जा दिया जाए. इसका जोश और उत्साह भी पदयात्रा में शामिल हुए गो भक्तों में देखने के लिए मिला. पदयात्रा में गोभक्त शामिल हुए. पदयात्रा के दौरान सभी ने गो माता को राज माता बनाने का संकल्प लिया. पदयात्रा में हिंदूवादी नेता केपी चाहर, सुनील चक, पूर्व पार्षद अनुराग ठाकुर, दिनेश परिहार, भोला ठाकुर, आकाश त्यागी समेत अन्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : कानपुर इस्कॉन मंदिर में गोपाष्टमी पर गो माता की पूजा, हरी संकीर्तन पर झूमे भक्त - GOPASHTAMI 2024

यह भी पढ़ें : गाय को राष्ट्रीय पशु नहीं राष्ट्रीय गो माता घोषित करें : नरेंद्र गिरी - cow should not be declared a national animal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.