लखनऊ : मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की तैयारी है. इसके लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में पेप्सिको इंडिया होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड मथुरा की ओर से कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा. यह कैंपस ड्राइव 21 सितंबर (शनिवार) को आयोजित होगा. आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों से पास युवा इसमें हिस्सा ले सकेंगे.
आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस कैंपस ड्राइव का आयोजन मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत किया जा रहा है. इसका मकसद आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है. ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खां ने बताया कि इस ड्राइव में पेप्सिको इंडिया की ओर से नैप्स (नेशनल अप्रेंटिशशिप प्रमोशन स्कीम) के तहत युवाओं का चयन किया जाएगा.
इस कैंपस ड्राइव में वहीं अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो हाईस्कूल पास हों. इसके अलावा आईटीआई के फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और इंट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड से वर्ष 2023 या 2024 में पास आइट हों. अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 13,000 रुपये प्रति माह का मानदेय और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इस कैंपस ड्राइव में कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी. अभ्यर्थी 21 सितंबर को सुबह 10 बजे अपने बायोडाटा और समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज के प्लेसमेंट हॉल में उपस्थित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : जामा मस्जिद में लाइट-कैमरा-एक्शन पर बवाल, बिना अनुमति एलबम की शूटिंग, ASI ने कार्रवाई के लिए भेजा पत्र