ETV Bharat / bharat

मणिपुर में मंत्री के PA अपहरण, किसी समूह ने नहीं ली जिम्मेदारी; पुलिस कर रही जांच - Manipur Ministers PA abducted

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

Manipur Ministers PA abducted: खबर के मुताबिक, मणिपुर में मंत्री के निजी सहायक का किसी ने अपहरण कर लिया है. हालांकि, अभी तक किसी व्यक्ति या समूह ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

MANIPUR NEWS
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

गुवाहाटी/इंफाल: मणिपुर के एक मंत्री के निजी सहायक को हथियारबंद लोगों के एक समूह ने इंफाल ईस्ट जिले में उनके आवास से अपहरण कर लिया. यह घटना शुक्रवार सुबह उस समय हुई जब सारंगथेम सोमरेंद्र नामक व्यक्ति अपने आधिकारिक काम के लिए निकल रहा था. सोमरेंद्र मणिपुर के मंत्री एल सुसिंद्रो के निजी सहायक के तौर पर काम कर रहे थे. अपहरण के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की और कहा कि पुलिस ने अपहरण की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि, अपहरण के इस मामले में पुलिस की जांच में कुछ प्रगति हुई है. इस मामले में अभी तक किसी व्यक्ति या समूह ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बृहस्पतिवार रात को बिष्णुपुर जिले में पूर्व मुख्य सचिव ओइनाम नबकिशोर के आवास पर सशस्त्र हमलावरों द्वारा कम से कम पांच राउंड गोली चलाने के बाद हुई है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं और मामले में बिष्णुपुर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में यूट्यूबर के अपहरण की साजिश का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

गुवाहाटी/इंफाल: मणिपुर के एक मंत्री के निजी सहायक को हथियारबंद लोगों के एक समूह ने इंफाल ईस्ट जिले में उनके आवास से अपहरण कर लिया. यह घटना शुक्रवार सुबह उस समय हुई जब सारंगथेम सोमरेंद्र नामक व्यक्ति अपने आधिकारिक काम के लिए निकल रहा था. सोमरेंद्र मणिपुर के मंत्री एल सुसिंद्रो के निजी सहायक के तौर पर काम कर रहे थे. अपहरण के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की और कहा कि पुलिस ने अपहरण की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि, अपहरण के इस मामले में पुलिस की जांच में कुछ प्रगति हुई है. इस मामले में अभी तक किसी व्यक्ति या समूह ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बृहस्पतिवार रात को बिष्णुपुर जिले में पूर्व मुख्य सचिव ओइनाम नबकिशोर के आवास पर सशस्त्र हमलावरों द्वारा कम से कम पांच राउंड गोली चलाने के बाद हुई है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं और मामले में बिष्णुपुर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में यूट्यूबर के अपहरण की साजिश का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.