ETV Bharat / bharat

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, बुलंदशहर एमपी एमएलए कोर्ट ने किया तलब, 25 अक्टूबर को सुनवाई - Case Filed Against Kangana Ranaut - CASE FILED AGAINST KANGANA RANAUT

बुलंदशहर की एमपी एमएलए कोर्ट में बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है. कंगना पर किसान आंदोलन को लेकर किए गए उनकी टिप्पणी के खिलाफ ये मामला दायर किया गया है. 25 अक्टूबर को मामले की सुनवाई होगी.

Etv Bharat
किसानों पर बोलना कंगना को पड़ा महंगा (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 9:25 PM IST

बुलंदशहर: हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को बुलंदशहर की MP/MLA कोर्ट ने तलब किया है. यह आदेश अदालत ने उनके किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान की सुनवाई करते हुए जारी किए हैं. दरअसल कंगना ने 25 अगस्त को अपने एक बयान में कहा था कि, पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे. वहां दुष्कर्म और हत्याएं हो रही थीं. किसान बिल को वापस ले लिया गया, वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी. वे देश में कुछ भी कर सकते थे. मामले की सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी.

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंडित गजेंद्र शर्मा ने कंगना के खिलाफ अदालत में शिकायत लगाई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, कंगना रनौत ने किसानों और विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो असहनीय है. किसान आंदोलन के दौरान इस तरह के बयान न सिर्फ गलत हैं, बल्कि हमारे समाज और किसानों की छवि खराब करने का प्रयास है.

25 अक्टूबर को कंगना को कोर्ट ने किया तलब (Video Credit; ETV Bharat)

गजेंद्र शर्मा के वकील संजय शर्मा ने बताया कि, किसान नेता ने परिवाद 19 सितंबर को कोर्ट में दाखिल किया है, जिसमें कोर्ट ने शुक्रवार को भाजपा सांसद कंगना के खिलाफ नोटिस जारी किया है. उन्हें 25 अक्टूबर कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया गया है.

हालांकी कंगना रनौत के बयान पर विवाद बढ़ता देखकर बीजेपी की ओर से जारी चिट्ठी में कहा गया कि, यह कंगना के अपने विचार हैं और पार्टी इससे सहमत नहीं है. चिट्ठी में यह भी लिखा गया है कि, कंगना को आगे ऐसे बयान न देने की हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें:BJP सांसद अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आगरा में राष्ट्रद्रोह का केस, किसानों पर आपत्तिजनक बयानबाजी का मामला

बुलंदशहर: हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को बुलंदशहर की MP/MLA कोर्ट ने तलब किया है. यह आदेश अदालत ने उनके किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान की सुनवाई करते हुए जारी किए हैं. दरअसल कंगना ने 25 अगस्त को अपने एक बयान में कहा था कि, पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे. वहां दुष्कर्म और हत्याएं हो रही थीं. किसान बिल को वापस ले लिया गया, वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी. वे देश में कुछ भी कर सकते थे. मामले की सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी.

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंडित गजेंद्र शर्मा ने कंगना के खिलाफ अदालत में शिकायत लगाई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, कंगना रनौत ने किसानों और विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो असहनीय है. किसान आंदोलन के दौरान इस तरह के बयान न सिर्फ गलत हैं, बल्कि हमारे समाज और किसानों की छवि खराब करने का प्रयास है.

25 अक्टूबर को कंगना को कोर्ट ने किया तलब (Video Credit; ETV Bharat)

गजेंद्र शर्मा के वकील संजय शर्मा ने बताया कि, किसान नेता ने परिवाद 19 सितंबर को कोर्ट में दाखिल किया है, जिसमें कोर्ट ने शुक्रवार को भाजपा सांसद कंगना के खिलाफ नोटिस जारी किया है. उन्हें 25 अक्टूबर कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया गया है.

हालांकी कंगना रनौत के बयान पर विवाद बढ़ता देखकर बीजेपी की ओर से जारी चिट्ठी में कहा गया कि, यह कंगना के अपने विचार हैं और पार्टी इससे सहमत नहीं है. चिट्ठी में यह भी लिखा गया है कि, कंगना को आगे ऐसे बयान न देने की हिदायत दी गई है.

यह भी पढ़ें:BJP सांसद अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आगरा में राष्ट्रद्रोह का केस, किसानों पर आपत्तिजनक बयानबाजी का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.