बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'नरेंद्र मोदी बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी पर बोलने में शर्माते हैं'- लालू यादव का PM पर तंज - लालू यादव

Lalu Yadav On PM Modi: पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पश्चिम चंपारण गए थे, जहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लालू तेजस्वी का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा. अब लालू यादव ने भी एक्स पर पोस्ट कर नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.

Lalu Yadav On PM Modi
Lalu Yadav On PM Modi

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 9:19 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 9:25 AM IST

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों पीएम मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. 'मोदी हिंदू नहीं हैं' के बयान पर अभी बहस कम भी नहीं हुई थी कि एक और पोस्ट कर उन्होंने पीएम पर तंज कसा है. लालू ने कहा है कि जब भी वो (नरेंद्र मोदी) बिहार आते हैं बेरोजगारी, महंगाई, और विशेष राज्य के दर्जे पर बोलने में शर्माते हैं. लालू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि वो टेलीप्रॉम्प्टर पर रटी रटाई बात पढ़ने के दौरान ये भी भूल जाते हैं कि बीजेपी 10 साल से केंद्र में और 15 साल से बिहार में सत्ता में हैं.

"जब-जब बिहार आते है तब-तब वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, विशेष राज्य का दर्जा इत्यादि पर बात करने में जी भर के शरमाते हैं. टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट पढ़ने एवं दशकों से रटी-रटाई बातें दुहराने के क्रम में वो यह भी भूल जाते है कि BJP 10 साल से केंद्र में तथा 15 साल से बिहार में सत्ता में है"-लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो

'मोदी हिंदू नहीं हैं' के बयान को ठहराया सहीः वहीं लालू यादव 'मोदी हिंदू नहीं हैं' के अपने बयान पर कायम हैं. एक न्यूज ऐजंसी को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि जो मैने कहा है वो सही कहा है, कोई गलत नहीं कहा है अगर वो हिंदू रहते तो अपनी मां के देहांत के बाद बाल छिलवाते जैसे उनके भाईयों ने किया. उन्होंने क्यों नहीं किया बताएं. पूरे बीजेपी के लोग जो उनका परिवार खुद को बता रहें तो वो भी बाल छिलवाएं क्यों नहीं छिलवा रहे हैं.

लालू के बयान पर राजनीति में घमासानः आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 अब बिल्कुल सिर पर है. तमाम पार्टियां रैली और सभा करने में जुटी हैं. बिहार पर बीजेपी की पैनी नजर है. वहीं आरजेडी ने भी बीजेपी को बिहार में रोकना का बीड़ा उठाया है, दोनों पार्टियां अपनी-अपनी रैली और सभाओं के दौरान एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही हैं, पटना में आरजेडी की रैली के दौरान लालू यादव ने पीएम मोदी के हिंदू होने और उनका अपना कोई परिवार नहीं होने पर सवाल उठाया था. जिसे लेकर अब राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है.

Last Updated : Mar 7, 2024, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details