छपरा:बिहार की सारण लोकसभा सीट 2024 के चुनाव में हॉट सीट बन गयी है. राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जिस बेटी ने किडनी दी उसे पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ चुनाव के मैदान में उतारा गया है. लालू परिवार ने पूरी ताकत सारण की लड़ाई में झोंक दी है. लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव सारण इलाके में लगातार कैंप कर रहे हैं. वहीं भाजपा के उम्मीदवार मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहे हैं.
लालू परिवार का सेंटीमेंटल कार्डः चुनाव प्रचार के दौरान लालू प्रसाद यादव जनता के बीच जा रहे हैं और यह कह रहे हैं कि यह उनका अंतिम चुनाव प्रचार है. इसके बाद वह चुनाव प्रचार में नहीं दिखेंगे. तो तेजस्वी यादव यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बहन रोहिणी ने ही उन्हें बचपन से खाना खिलाया और पालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रोहिणी भी जनता के बीच जाकर यह कह रही है कि जिस तरीके से हमने किडनी देकर पिता की सेवा की उसी प्रकार मैं आपकी सेवा करूंगी. क्षेत्र में लगातार बनी रहूंगी.
"सारण सहित सभी 40 सीट पर हम जीत हासिल करने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल की बदौलत हम जनता के बीच जा रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने जिस तरीके से पिता के लिए समर्पण दिखाया है, उसे जनता हाथों हाथ ले रही है. सारण सीट पर हम बड़े मतों के अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं. हम कोई सेंटीमेंटल कार्ड नहीं खेल रहे हैं. रोहिणी आचार्य को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
विकास कामों का दे रहे हैं हवालाः चार बार से सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने सारण लोकसभा सीट पर नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है. नामांकन के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे. राजनाथ सिंह ने राजीव प्रताप रूढ़ी को जीत दिलाने के लिए जनता से वोट मांगा था. राजीव प्रताप रूडी, मोदी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. राजीव प्रताप रूडी नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच तो जा रहे हैं. खुद के द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र भी करते हैं. राजीव प्रताप रूढ़ी ने अपने क्षेत्र में गैस पाइपलाइन, वाई-फाई सुविधा, सड़क एंबुलेंस और समस्या ऑन के निदान के लिए कॉल सेंटर जैसी सुविधा बहाल की है.
"एक तरफ जनता के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी हैं तो दूसरी तरफ परिवारवाद के पोषक लालू प्रसाद यादव हैं. लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी को मैदान में उतारा है और वह विदेश से लांच हुई है. लेकिन सारण की जनता के लिए 24 घंटे खड़े रहने वाले राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में खड़ी है. रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी के बीच में कोई लड़ाई नहीं है. बड़े मतों के अंतर से राजीव प्रताप रूडी चुनाव जीतने जा रहे हैं."- अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता
सारण लोकसभा सीट का इतिहास: 2008 में परिसीमन के बाद छपरा लोकसभा सीट का नाम बदलकर सारण कर दिया गया. सारण लोकसभा क्षेत्र के गठन के बाद पहली बार 2009 में चुनाव हुए. लालू प्रसाद यादव ने इस चुनाव में राजीव प्रताप रूडी को पटकनी दी थी. लालू प्रसाद यादव को छपरा के लोगों ने चार बार सांसद चुना. सारण लोकसभा सीट पर राजीव प्रताप रूडी और लालू प्रसाद यादव एक दूसरे को पटकनी देते रहे. राजीव प्रताप रूडी भी चार बार चुनाव जीत चुके हैं.
"इस बार सारण सीट पर लड़ाई बेहद दिलचस्प होने जा रही है. सारण की लड़ाई को लालू प्रसाद यादव ने अंतिम लड़ाई बना लिया है. विधान पार्षद सुनील सिंह ने जन बल और धन बल झोंक रखी है. भाजपा के बागी नेता चोकर बाबा खेल बिगाड़ सकते हैं. राष्ट्रीय जनता दल का बैकअप उन्हें मिल रहा है. राजीव प्रताप रूडी को राजपूत और अति पिछड़ा वोट बैंक का सहारा है. कुल मिलाकर लड़ाई कठिन होने वाली है."- इंद्रभूषण, वरिष्ठ पत्रकार