दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के रोड शो में बाधा डालने के लिए कोलकाता पुलिस ने लगाई धारा 144 : सुकांत - lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP Slams TMC : पश्चिम बंगाल भाजपा ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. सुकांत मजूमदार ने कहा कि पीएम मोदी के 28 मई के रोड शो में बाधा डालने के लिए कोलकाता पुलिस ने धारा 144 लगा दी है.

Sukanta Majumdar
सुकांत मजूमदार (ANI)

By ANI

Published : May 25, 2024, 7:24 PM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा कि कोलकाता पुलिस ने कोलकाता में 28 मई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को बाधित करने और लोगों में भय पैदा करने के लिए मध्य कोलकाता में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है.

मजूमदार ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'कोलकाता पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है और कहा है कि यह सामान्य बात है. मुझे लगता है कि इसे प्रधानमंत्री की रैली में बाधा डालने और लोगों में डर पैदा करने के लिए लागू किया गया है.' उन्होंने कहा कि पीएम का रोड शो ऐतिहासिक होगा और इसमें करीब 2 लाख लोग शामिल होंगे.

मजुमदार ने कहा कि '28 मई को पीएम का कोलकाता में ऐतिहासिक रोड शो होगा. वहां बंगाल की संस्कृति प्रस्तुत की जाएगी. हमें खबरें मिल रही हैं कि रैली में करीब 2 लाख लोग शामिल होंगे.'

कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि मध्य कोलकाता के एक चुनिंदा क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लगाने का उसका 22 मई का आदेश एक नियमित अभ्यास था और यह पूरे शहर के लिए नहीं था. पुलिस की यह प्रतिक्रिया बीजेपी के उस आरोप के बाद आई है कि लोगों को पीएम के रोड शो में हिस्सा लेने से रोकने के लिए यह धारा लगाई गई है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट किया, 'पश्चिम बंगाल के लोगों को 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में भाग लेने से रोकने के लिए हताश ममता बनर्जी द्वारा पूरे कोलकाता में निषेधाज्ञा लागू करना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आईएनडीआई गठबंधन ने हार मान ली है और किसी तरह चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की साजिश रच रहा है. कहां हैं राहुल गांधी और छाती पीटने वाले 'संविधान बचाओ' गैंग के ढोंग करने वाले? INDI गैंग का स्थायी सफाया होने जा रहा है. क्या आपको लगता है कि ऐसी हरकतें मोदी लहर को रोक देंगी?'

'एक्स' पर एक पोस्ट में बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, 'डरी हुई ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस को 28 मई 2024 से 26 जुलाई 2024 तक 60 दिनों की अवधि के लिए धारा 144 लगाने का आदेश दिया है. ग्रेटर कोलकाता क्षेत्र में 1 जून को मतदान होना है और प्रधानमंत्री मोदी को 28 मई को शहर में एक रोड शो करना है. कोलकाता क्षेत्र में अपनी खिसकती राजनीतिक पूंजी से सचेत होकर, ममता बनर्जी वही कर रही हैं जो उन्हें सबसे अच्छा लगता है - कोलकाता पुलिस के पीछे छिपना.'

इन पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कोलकाता पुलिस ने भ्रामक जानकारी फैलाने से बचने का आग्रह किया. कोलकाता पुलिस ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'कोलकाता पुलिस नियमित आधार पर डलहौजी और विक्टोरिया हाउस के आसपास 144 सीआरपीसी का आदेश जारी करती है. यह कोई नई बात नहीं है और ऐसे ऑर्डर हर दो महीने में नवीनीकृत होते हैं. पिछले आदेशों की प्रतियां संलग्न हैं. इसलिए कृपया भ्रामक जानकारी फैलाने से बचें.'

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details