दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने केरल के कोच्चि वॉटर मेट्रो की सराहना की, इसे वॉटर प्लेन कहा - KOCHI WATER METRO

आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय देश भर के अन्य शहरों में भी वाटर मेट्रो के विस्तार की योजना बना रहा है.

Kochi water metro
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कोच्चि वॉटर मेट्रो में यात्रा की (ETV Bharat Kerala Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2024, 9:19 AM IST

कोच्चि:आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वाटर मेट्रो में यात्रा करना विमान में यात्रा करने जैसा है. उन्होंने कहा कि यह वाटर मेट्रो नहीं बल्कि वाटर प्लेन है. उन्होंने कोच्चि वाटर मेट्रो में यात्रा करने के बाद मीडिया से बात की.

उन्होंने कहा कि अब तक 35 लाख लोग वाटर मेट्रो में यात्रा कर चुके हैं और शहरी परिवहन में मेट्रो की बहुत बड़ी भूमिका है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वाटर मेट्रो को और अधिक स्थानों तक विस्तारित करने की संभावना पर विचार किया जाएगा.

लक्षद्वीप से कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने हाईकोर्ट जेटी से वाटर मेट्रो में बोट यात्रा शुरू की. उन्होंने वाइपिन तक बैकवाटर के नजारों और वाटर मेट्रो की विशेषताओं का आनंद लेते हुए बोट में करीब एक घंटा बिताया. इस अवसर पर निजी सचिव विजय दत्ता, ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव शशंकर मिश्रा, शहरी विकास विभाग के संयुक्त सचिव रवि अरोड़ा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक लोकनाथ बेहरा ने केंद्रीय मंत्री को जल मेट्रो की विशेषताओं के बारे में बताया.

केएसईसी के एमडी, राज्य परिवहन सचिव (मेट्रो, रेलवे) बीजू प्रभाकर, कोच्चि मेट्रो के निदेशक सिस्टम संजय कुमार, वाटर मेट्रो के मुख्य महाप्रबंधक शाजी जनार्दनन, महाप्रबंधक साजन पी जॉन और अन्य ने वाटर मेट्रो की अब तक की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. मंत्री को कोच्चि मेट्रो की ओर से उपहार भी भेंट किए गए.

मनोहर लाल ने एक्स पर कहा, 'कोच्चि वॉटर मेट्रो में यात्रा करने का सुखद अनुभव मिला. वॉटर मेट्रो केवल यात्री परिवहन का एक साधन नहीं बल्कि सुविधा, पर्यावरण संरक्षण और आधुनिक तकनीक का एक विशिष्ट समागम है. वाटर मेट्रो से कोच्चि के इर्द-गिर्द अनेक द्वीपों पर रहने वाले लोगों को सस्ते और आधुनिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल रही है. इस से कोच्चि की ट्रैफिक समस्या में कमी के साथ ही बैक वाटर पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है. केरल का यह अनूठा प्रयोग निश्चित ही देश के अन्य राज्यों के लिए एक बेहतरीन मॉडल साबित होगा.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने देश की पहली कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन किया - कोच्चि वाटर मेट्रो

ABOUT THE AUTHOR

...view details