किशनगंजःभारत-बांग्लादेश सीमा के काटा बेड़ा को पार कर बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे शख्स को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस्मान गनी नाम के इस बांग्लादेशी को किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार उस्मान गनी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 8 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.
2 सालों से जम्मू-कश्मीर में रह रहा था उस्मानःजानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी उस्मान गनी अपनी पहचान छिपाकर पिछले 2 सालों से जम्मू-कश्मीर में रह रहा था. पुलिस की गिरफ्त में आए उस्मान गनी का कहना है कि वो जम्मू-कश्मीर में राजमिस्त्री का काम कर रहा था. उसका कहना है कि उसके जैसे कई लोग जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे हैं. बांग्लादेशी नागरिक के 2 साल तक जम्मू-कश्मीर में रहने को लेकर जांच एजेंसियों और पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
दलालों के जरिये पार करना चाहता था बॉर्डरः बांग्लादेश के ताजा हालात के कारण भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दलालों ने उस्मान गनी को 15 हजार रुपये में सीमा पार करवाने का झांसा दिया था. इस बीच पश्चिम बंगाल पुलिस को उस्मान गनी के बारे में गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में अभियान चलाया और उसे सुजालिर गांव की तरफ से तीस्ता कैनाल के किनारे से जाने के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया.