उज्जैन।किसानों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के बॉर्डरों को सील कर दिया गया है. वहीं दूसरे राज्यों से किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए अलग-अलग माध्यमों से पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में कर्नाटक के 70 किसान ट्रेन से होते हुए दिल्ली जा रहे थे, जिन्हें बीच में ही एमपी की राजधानी भोपाल में ही उतार लिया गया. इसके बाद उन्हें ट्रेन में बैठाकर उज्जैन रवाना कर दिया. वहीं उज्जैन में भारी पुलिस बल के बीच इन लोगों को शिप्रा नदी ले जाया गया.
कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल में उतारा
दरअसल, पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ के किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस किसानों को रोकने के लिए अलर्ट मोड पर है. सभी राज्यों को बॉर्डरों को सील किया गया है. ऐसे में कर्नाटक के 70 किसान ट्रेन में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे. दिल्ली पहुंचने से पहले ही इन किसानों को एमपी पुलिस ने भोपाल में रोक लिया, इसके बाद उन्हें ट्रेन से उज्जैन भेज दिया गया. जहां उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहले मौजूद पुलिस बल ने सभी 70 किसानों को ट्रेन से उतारा. इसके बाद इन्हें सुरक्षा के साथ पुलिस की गाड़ी में भरकर शिप्रा नदी ले जाया गया. जहां उन्हें स्नान कराने के बाद महाकाल के दर्शन कराए गए. इसी बीच जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता भी स्टेशन पहुंच गए थे. जहां उन्होंने किसानों के खाने-पीने की व्यवस्था की.