नालंदा: नीट पेपर लीक मामले में हर दिन कुछ न कुछ नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज पटना पुलिस ने झारखंड के देवघर जिला से 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है. देवघर के देवीपुर थाना पुलिस के सहयोग से पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें 5 मई की सुबह करीब 9 बजे 'लर्न प्ले स्कूल' में मौजूद चिंटू के मोबाइल पर प्रश्नपत्र और उत्तर आया था.
झारखंड से 6 गिरफ्तार, नालंदा से कनेक्शन: चिंटू के साथ यहीं मौजूद पिंटू ने अपने साथ रखे प्रिंटर से इसे प्रिंट कर छात्रों को रटने के लिए उत्तर दिया गया था. बाद में प्रिंटर लेकर पिंटू वहां से चला गया. चिंटू के पिता ओम प्रकाश प्रसाद है. नालंदा के करायपरसुराय के गुलड़िया बिगहा गांव का रहने वाला है. जो पूर्व में पटना में रहकर शराब का व्यवसाय करता था. कुछ महीनों पूर्व ही लव मैरिज शादी किया था. संजीव मुखिया के गांव के पास ही है चिंटू का गांव. जबकि पिंटू नालंदा के हिलसा के पटेल नगर का रहने वाला है.
'मेरा बेटा बेकसूर' :चिंटू और पिंटू दोनों संजीव मुखिया का करीबी भी बताया जाता है. नीट परीक्षा पेपर लीक के मामले में नालंदा जिला के नगरनौसा प्रखंड के भूतहाखार गांव निवासी संजीव कुमार और उनके पुत्र डॉ शिव कुमार को मास्टर माइंड बताया जा रहा है. मीडिया में यह दो नाम सुर्खिया में है. संजीव कुमार के पिता जनक किशोर प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत संजीव का नाम घसीटा जा रहा है.
'संजीव मुखिया को फंसाया जा रहा': राजनीति में बढ़ते कद के कारण उनके पीछे कुछ लोग पड़े हैं. उन्होंने आगे कहा उनके पुत्र लोजपा रामविलास की पार्टी में हैं और इस बात को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलकर उन्हें जानकारी देंगे और निष्पक्ष जांच कराने की मांग करेंगे. हरनौत के स्थानीय जद(यू) विधायक हरिनारायण प्रसाद और उनके पुत्र सुनील प्रसाद जिसे राजनीतिक विरासत सौपने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वजह से संजीव मुखिया को फंसाया जा रहा है.