खरगोन:खाने की चीजों में मिलावट कोई नयी बात नहीं है, आजकल हर चीज में मिलावट देखने को मिल रही है. अब खरगोन में चॉकलेट या कहें कि टॉफी में ऐसा कुछ निकला कि जिसे सुनकर और देखकर हैरान हैं. यहां एक बुजुर्ग महिला को मिले चॉकलेट के गिफ्ट में ऐसा ही हुआ. उनका दावा है कि चॉकलेट में नकली दांत या कहें कि आर्टिफिशियल दांत निकल आए. फिलहाल उन्होंने अभी कहीं शिकायत नहीं की है.
चॉकलेट गिफ्ट में निकले आर्टिफिशियल दांत
चॉकलेट न खाने की हिदायत सब देते हैं लेकिन यहां मामला कुछ अलग है. खरगोन में रिटायर्ड प्रिंसिपल मायादेवी गुप्ता को किसी बच्चे के बर्थडे पर चॉकलेट गिफ्ट मिला और जब उन्होंने उसे खोला और खाया तो उसमें 4 नकली दांत या कहें कि आर्टिफिशियल दांत निकले. उनका ऐसा दावा है कि चॉकलेट चबाने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि इसमें कुछ गड़बड़ है और जब उसे मुंह से निकाला तो उसे देखकर वे सहम गईं.
'चॉकलेट चबाने पर लगी कड़क'
गिफ्ट में मिली यह चॉकलेट कोई साधारण नहीं बल्कि नामी कंपनी की है. बैंक कॉलोनी निवासी मायादेवी गुप्ता का कहना है कि "उन्हें चॉकलेट खाने का शौक है इसलिए बर्थडे पर उन्हें कॉफी फ्लेवर चॉकलेट गिफ्ट मिला था. गिफ्ट खोला और चॉकलेट खाने लगीं इसी दौरान चबाने पर कडक लगी. पहले लगा कि चॉकलेट का क्रंची हिस्सा होगा लेकिन दोबारा चबाकर देखा तो दांत हिल गए. मुंह से वापस बाहर निकालकर देखा तो चॉकलेट मटेरियल के साथ चार नकली दांतों का सेट दिखाई दिया. इसमें दो दांतों में गेप था जिसकी बनावट हुबहू लोगों को लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली नकली दांत की कैप जैसी थी."
अभी नहीं की शिकायत
फिलहाल मायादेवी गुप्ता ने अभी कहीं शिकायत नहीं की है. उन्होंने चॉकलेट के अंदर निकले दांतों को संभालकर रखा है. चॉकलेट का रैपर नामी कंपनी का है. ऐसा मामला सामने आने के बाद रिटायर्ड प्राचार्या अब ज्यादा बातचीत से बच रही हैं वहीं वे आगे क्या कार्रवाई हो सकती है इस पर भी विचार कर रही हैं.