ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की सौगात से ग्वालियर होगा ईको फ्रेंडली, मध्य प्रदेश में अब गोबर से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां - Gwalior Bio CNG Plant - GWALIOR BIO CNG PLANT

देश की पहली आधुनिक और आत्मनिर्भर ग्वालियर की गौशाला में 2 हेक्टेयर क्षेत्र में बायो सीएनजी प्लांट स्थापित हो गया है. इस प्लांट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल रूप से जुड़कर किया है. वहीं, ग्वालियर से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे.

PM MODI INAUGURATE BIO CNG PLANT
पीएम मोदी ने किया बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 3:32 PM IST

ग्वालियर: देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन ने 10 साल पूरे किए हैं और इसी अवसर पर स्वच्छता के साथ पर्यावरण की समृद्धि और रीसाइक्लिंग का बड़ा उदाहरण देती मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला ग्वालियर की आदर्श गौशाला में कंप्रेस्ड बायो गैस (बायो सीएनजी) प्लांट का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. अब इस गौशाला में हर दिन 2 टन बायो सीएनजी गोबर के जरिये तैयार होगी.

निगम के साथ आमजन भी खरीद सकेंगे बायो सीएनजी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''ब्रह्मांड के इतिहास में आज का दिन स्वर्ण दिन है, क्योंकि आज ही के दिन गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ था. गौ पालन, गौधन हमारे लिए जीवनदाई है. मेरा ग्वालियर की गौशाला से दिल का लगाव है. सांसद निधि से 2 करोड़ रुपए दिए थे, काम के लिए अब इसी प्लांट से निगम की गाड़ियां सीएनजी चलेगी. जो गैस बचेंगी, वह बेची जाएगी. ग्वालियर प्राकृतिक खेती में नंबर वन आएगा.'' इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि इस गौशाला को ईको टूरिज्म का हब बनाया जाएं.

सीएनजी प्लांट का उद्घाटन (ETV Bharat)

'श्रद्धा का केंद्र और बिज़निस मॉडल है आदर्श गौशाला'
मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, ''गौ सेवा करना चार धाम की यात्रा करने के बराबर पुण्य मिलता है. गौ संरक्षण हमारी रग रग में बसा हुआ है. ग्वालियर की गौशाला श्रद्धा का केंद्र बनी है, बिजनेस का मॉडल भी बनी है.'' आपको बता दें कि ग्वालियर की आदर्श गौशाला प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला है, इस गौशाला में दस हजार से ज्यादा गौवंश मौजूद हैं.

GWALIOR BIO CNG PLANT
ग्वालियर में गोबर से चलेंगी गाड़िया (ETV Bharat)

Also Read:

पेट्रोल-डीजल नहीं मध्य प्रदेश में गोबर से फर्राटा भरेंगे वाहन, गौशाला का बायो चमत्कार

ग्वालियर की गौशाला में बायो CNG गैस होगी तैयार, 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ

2 टन सीएनजी, 20 टन खाद मिलेगा प्रतिदिन
गौशाला के नवनिर्मित कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र में अब गोबर से प्रतिदिन 2 टन सीएनजी और 20 टन सर्वोत्तम गुणवत्ता का बायो जैविक खाद तैयार होगा. साथ ही इस गौशाला की खास बात ये है कि गौशाला की देखरेख हरिद्वार के साधु संत करते हैं. जो गौसेवा के साथ साथ गोबर से गोकास्ट समेत अन्य तरह की इकोफ्रेंडली चीजों का निर्माण कर उपलब्ध कराते हैं. इस गौशाला में करीब 10 हजार गौवंश की देख रेख की जाती है.

ग्वालियर: देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन ने 10 साल पूरे किए हैं और इसी अवसर पर स्वच्छता के साथ पर्यावरण की समृद्धि और रीसाइक्लिंग का बड़ा उदाहरण देती मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला ग्वालियर की आदर्श गौशाला में कंप्रेस्ड बायो गैस (बायो सीएनजी) प्लांट का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. अब इस गौशाला में हर दिन 2 टन बायो सीएनजी गोबर के जरिये तैयार होगी.

निगम के साथ आमजन भी खरीद सकेंगे बायो सीएनजी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''ब्रह्मांड के इतिहास में आज का दिन स्वर्ण दिन है, क्योंकि आज ही के दिन गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ था. गौ पालन, गौधन हमारे लिए जीवनदाई है. मेरा ग्वालियर की गौशाला से दिल का लगाव है. सांसद निधि से 2 करोड़ रुपए दिए थे, काम के लिए अब इसी प्लांट से निगम की गाड़ियां सीएनजी चलेगी. जो गैस बचेंगी, वह बेची जाएगी. ग्वालियर प्राकृतिक खेती में नंबर वन आएगा.'' इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि इस गौशाला को ईको टूरिज्म का हब बनाया जाएं.

सीएनजी प्लांट का उद्घाटन (ETV Bharat)

'श्रद्धा का केंद्र और बिज़निस मॉडल है आदर्श गौशाला'
मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, ''गौ सेवा करना चार धाम की यात्रा करने के बराबर पुण्य मिलता है. गौ संरक्षण हमारी रग रग में बसा हुआ है. ग्वालियर की गौशाला श्रद्धा का केंद्र बनी है, बिजनेस का मॉडल भी बनी है.'' आपको बता दें कि ग्वालियर की आदर्श गौशाला प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला है, इस गौशाला में दस हजार से ज्यादा गौवंश मौजूद हैं.

GWALIOR BIO CNG PLANT
ग्वालियर में गोबर से चलेंगी गाड़िया (ETV Bharat)

Also Read:

पेट्रोल-डीजल नहीं मध्य प्रदेश में गोबर से फर्राटा भरेंगे वाहन, गौशाला का बायो चमत्कार

ग्वालियर की गौशाला में बायो CNG गैस होगी तैयार, 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ

2 टन सीएनजी, 20 टन खाद मिलेगा प्रतिदिन
गौशाला के नवनिर्मित कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र में अब गोबर से प्रतिदिन 2 टन सीएनजी और 20 टन सर्वोत्तम गुणवत्ता का बायो जैविक खाद तैयार होगा. साथ ही इस गौशाला की खास बात ये है कि गौशाला की देखरेख हरिद्वार के साधु संत करते हैं. जो गौसेवा के साथ साथ गोबर से गोकास्ट समेत अन्य तरह की इकोफ्रेंडली चीजों का निर्माण कर उपलब्ध कराते हैं. इस गौशाला में करीब 10 हजार गौवंश की देख रेख की जाती है.

Last Updated : Oct 2, 2024, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.