ETV Bharat / state

मौसम ने एक महीने ज्यादा भरा मध्य प्रदेश की धरती का पेट, इतनी बारिश कि डैम्स के खुले गेट - Mp Monsoon Withdraws - MP MONSOON WITHDRAWS

मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून ने मध्यप्रदेश से विदाई ले ली है. उत्तर व पश्चिमी जिलों से सबसे पहले मॉनसून विदा हुआ है. वहीं पूर्वी व दक्षिण पूर्व इलाकों से भी इसने विदाई के संकेत दे दिए हैं. आगे मौसम विभाग ने दिन में बेचैन करने वाली गर्मी और रातें ठंडी होने का पूर्वानुमान लगाया है. आगे जानें कि दिन की गर्मी से कब राहत मिलने लगेगी.

MP MONSOON WITHDRAWS
एमपी से मॉनसून की विदाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 11:28 AM IST

Updated : Oct 3, 2024, 1:37 PM IST

भोपाल : इस साल मॉनसून को लेकर मौसम विभाग द्वारा लगाए गए सभी पूर्वानुमान सटीक बैठे हैं. औसत से ज्यादा बारिश और मॉनसून के आगमन की सटीक भविष्यवाणी के बाद मॉनसून की विदाई का पूर्वानुमान भी सही साबित हुआ है. मौसम विभाग ने सितंबर के अंत से मॉनसून की विदाई के संकेत दे दिए थे. भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर मृत्युंजय महापात्र ने कहा था कि सितंबर के अंत में उत्तरी राज्यों के बाद मॉनसून धीरे-धीरे मध्यभारत और फिर दक्षिणी राज्यों से विदा लेना शुरू कर देगा. वहीं आधे से ज्यादा मध्य प्रदेश से भी मॉनसून की विदाई हो चुकी है.

एमपी में कहां से विदा हुआ मॉनसून?

बुधवार को मौसम विभाग ने श्योपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी से मॉनसून के लौटने की घोषणा कर दी. वहीं गुरुवार को उज्जैन, इंदौर, रतलाम व उसके आसपास के जिलों से मॉनसून विदा हो सकता है. मॉनसून सबसे आखिर में सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा और शहडोल से विदा होगा. इस दौरान हल्की बारिश व बूंदाबांदी भी हो सकती है.

एक महीने ज्यादा मेहरबान रहा मॉनसून

स्कायमेट की रिपोर्ट के अनुसार इस साल मॉनसून सीजन देश के लिए शानदार रहा. मॉनसून 2024 में 115 प्रतिशत बारिश हुई है. स्कायमेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात के उन इलाकों में भी जबर्दस्त बारिश हुई जो पिछले कई सीजन में बारिश के लिए तरसे हैं. बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां औसत से 18 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई. खास बात ये रही कि मध्य प्रदेश को इस बार सितंबर का महीना बोनस के रूप में मिला. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में सितंबर में 112 प्रतिशत बारिश हुई. मध्यप्रदेश में भी शुरुआती और अंत के दिनों में मॉनसून ने रौद्र रूप भी दिखाया. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश पर मॉनसून एक महीना ज्यादा मेहरबान रहा.

मौसम से जुड़ी अन्य खबरें -

डैमों को किया लबालब

पिछले वर्ष अल नीनो के प्रभाव से प्रदेश में कम बारिश हुई थी और सभी डैम पूरी तरह से नहीं भर पाए थे. लेकिन इसके विपरीत इस बार ला नीना के प्रभाव से रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई जिसने प्रदेश के सभी डैमों को अपने फुल टैंक लेवल तक पहुंचा दिया. स्थिति ऐसी भी बनीं कि प्रदेश के कई प्रमुख और बड़े डैमों के गेट बार-बार खोलने पड़े. जल स्तर नियंत्रित करने का ये क्रम सितंबर अंत तक भी चला और कई नदियां-नाले उफान पर रहे. मॉनसून के जाते-जाते पश्चिमी जिलों में बाढ़ जैसे हालात तक बन गए.

डैमफुल टैंक लेवलवर्तमान जलस्तर
इंदिरा सागर262.13 मी.262.00 मी.
कलियासोत डैम505.67 मी.505.51 मी.
कोलार डैम462.20 मी.462.17 मी.
ओमकारेश्वर196.60 मी.194.52 मी.
बरगी डैम422.76 मी.422.70 मी.

कुछ दिन पड़ेगी तेज गर्मी

मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक मॉनसून की विदाई के साथ मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. इससे दिन के तापमान में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दिन में उमस व तीखी धूप खासा परेशान कर सकती है पर रात कुछ ठंडी होंगी. बात करें राजधानी भोपाल की तो बुधवार को भोपाल में दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 24.6 डिग्री रहा. जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में भी कुछ ऐसा ही हाल है. 15 अक्टूबर तक दिन में तीखी धूप परेशान कर सकती है. इसके बाद तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे राहत मिलेगी.

भोपाल : इस साल मॉनसून को लेकर मौसम विभाग द्वारा लगाए गए सभी पूर्वानुमान सटीक बैठे हैं. औसत से ज्यादा बारिश और मॉनसून के आगमन की सटीक भविष्यवाणी के बाद मॉनसून की विदाई का पूर्वानुमान भी सही साबित हुआ है. मौसम विभाग ने सितंबर के अंत से मॉनसून की विदाई के संकेत दे दिए थे. भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर मृत्युंजय महापात्र ने कहा था कि सितंबर के अंत में उत्तरी राज्यों के बाद मॉनसून धीरे-धीरे मध्यभारत और फिर दक्षिणी राज्यों से विदा लेना शुरू कर देगा. वहीं आधे से ज्यादा मध्य प्रदेश से भी मॉनसून की विदाई हो चुकी है.

एमपी में कहां से विदा हुआ मॉनसून?

बुधवार को मौसम विभाग ने श्योपुर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी से मॉनसून के लौटने की घोषणा कर दी. वहीं गुरुवार को उज्जैन, इंदौर, रतलाम व उसके आसपास के जिलों से मॉनसून विदा हो सकता है. मॉनसून सबसे आखिर में सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा और शहडोल से विदा होगा. इस दौरान हल्की बारिश व बूंदाबांदी भी हो सकती है.

एक महीने ज्यादा मेहरबान रहा मॉनसून

स्कायमेट की रिपोर्ट के अनुसार इस साल मॉनसून सीजन देश के लिए शानदार रहा. मॉनसून 2024 में 115 प्रतिशत बारिश हुई है. स्कायमेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात के उन इलाकों में भी जबर्दस्त बारिश हुई जो पिछले कई सीजन में बारिश के लिए तरसे हैं. बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां औसत से 18 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई. खास बात ये रही कि मध्य प्रदेश को इस बार सितंबर का महीना बोनस के रूप में मिला. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में सितंबर में 112 प्रतिशत बारिश हुई. मध्यप्रदेश में भी शुरुआती और अंत के दिनों में मॉनसून ने रौद्र रूप भी दिखाया. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि मध्य प्रदेश पर मॉनसून एक महीना ज्यादा मेहरबान रहा.

मौसम से जुड़ी अन्य खबरें -

डैमों को किया लबालब

पिछले वर्ष अल नीनो के प्रभाव से प्रदेश में कम बारिश हुई थी और सभी डैम पूरी तरह से नहीं भर पाए थे. लेकिन इसके विपरीत इस बार ला नीना के प्रभाव से रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई जिसने प्रदेश के सभी डैमों को अपने फुल टैंक लेवल तक पहुंचा दिया. स्थिति ऐसी भी बनीं कि प्रदेश के कई प्रमुख और बड़े डैमों के गेट बार-बार खोलने पड़े. जल स्तर नियंत्रित करने का ये क्रम सितंबर अंत तक भी चला और कई नदियां-नाले उफान पर रहे. मॉनसून के जाते-जाते पश्चिमी जिलों में बाढ़ जैसे हालात तक बन गए.

डैमफुल टैंक लेवलवर्तमान जलस्तर
इंदिरा सागर262.13 मी.262.00 मी.
कलियासोत डैम505.67 मी.505.51 मी.
कोलार डैम462.20 मी.462.17 मी.
ओमकारेश्वर196.60 मी.194.52 मी.
बरगी डैम422.76 मी.422.70 मी.

कुछ दिन पड़ेगी तेज गर्मी

मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक मॉनसून की विदाई के साथ मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. इससे दिन के तापमान में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दिन में उमस व तीखी धूप खासा परेशान कर सकती है पर रात कुछ ठंडी होंगी. बात करें राजधानी भोपाल की तो बुधवार को भोपाल में दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 24.6 डिग्री रहा. जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में भी कुछ ऐसा ही हाल है. 15 अक्टूबर तक दिन में तीखी धूप परेशान कर सकती है. इसके बाद तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे राहत मिलेगी.

Last Updated : Oct 3, 2024, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.