ETV Bharat / bharat

पीएम इंटर्नशिप योजना आज से हो रही शुरू, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये, जानें सारी डिटेल्स - PM INTERNSHIP YOJANA LAUNCHES TODAY - PM INTERNSHIP YOJANA LAUNCHES TODAY

PM Internship Yojana: आज पीएम इंटर्नशिप योजना का पोर्टल लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए आवेदन 12 अक्टूबर से शुरू होंगे. आइये जानते हैं कौन-कौन लोग इस योजना के लिए योग्य हैं.

PM INTERNSHIP YOJNA LAUNCHES TODAY
पीएम इंटर्नशिप योजना की आज से शुरुआत (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Oct 3, 2024, 10:37 AM IST

हैदराबाद: केंद्र की मोदी सरकार आज गुरुवार 3 अक्टूबर से पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत कंपनियां कैंडीडेट से आवेदन आमंत्रित कर सकती हैं. जानकारी के मुताबिक इस पोर्टल के लिए इच्छुक इंटर्न 12 अक्टूबर से अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आवेदक को एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें उन्हें अपनी स्किल और रुचि की जानकारी देनी होगी. महत्वपूर्ण बात यह है कि पीएम इंटर्नशिप योजना का यह पोर्टल आपको खुद जानकारी देगा कि आप किस कंपनी के लिए योग्य हैं. इसके साथ-साथ आपका सीवी भी खुद तैयार हो जाएगा.

बता दें, इटंर्नशिप करने वाले कैंडीडेट का सेलेक्शन उनकी प्रोफाइल, रुचि और योग्यता के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद कंपनियां उनको सेलेक्ट करेंगी. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सरकार ने अगले 5 सालों में करीब 1 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा है.

जानें, कौन ले सकता है इस योजना का लाभ

  • अप्लाई करने वाला आवेदक 10वीं पास हो.
  • उनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच हो.
  • परिवार के कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में ना हो.
  • कोई भी सदस्य इनकम टैक्स ना फाइल करता हो.
  • परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा ना हो.
  • इंटर्नशिप के दौरान किसी भी तरह के कोर्स को करने की मनाही होगी.
  • IIT, IIM और फुल टाइम नौकरी करने वाले यह इंटर्नशिप नहीं कर पाएंगे.

जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इंटर्नशिप करने वाले हर इंटर्न को करीब 5 हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. इनमें से 4,500 रुपये सरकार देगी और बाकी के 500 रुपये सीएसआर फंड से दिए जाएंगे. वहीं, महीने के 5 हजार रुपये के आलावा केंद्र सरकार एक साल के बाद से 6 हजार रुपये भी देगी.

आवश्यक डॉक्यूमेंट
इस योजना के लिए अप्लाई करने वालों को कुछ डॉक्यूमेंट भी देनें होंगे. जैसे- आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पते का प्रमाण, शैक्षणिक योग्यता और पैन कार्ड शामिल हैं.

पढ़ें: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के क्या हैं फायदे, कैसे करें अप्लाई, जानें सब कुछ

हैदराबाद: केंद्र की मोदी सरकार आज गुरुवार 3 अक्टूबर से पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत कंपनियां कैंडीडेट से आवेदन आमंत्रित कर सकती हैं. जानकारी के मुताबिक इस पोर्टल के लिए इच्छुक इंटर्न 12 अक्टूबर से अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आवेदक को एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें उन्हें अपनी स्किल और रुचि की जानकारी देनी होगी. महत्वपूर्ण बात यह है कि पीएम इंटर्नशिप योजना का यह पोर्टल आपको खुद जानकारी देगा कि आप किस कंपनी के लिए योग्य हैं. इसके साथ-साथ आपका सीवी भी खुद तैयार हो जाएगा.

बता दें, इटंर्नशिप करने वाले कैंडीडेट का सेलेक्शन उनकी प्रोफाइल, रुचि और योग्यता के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद कंपनियां उनको सेलेक्ट करेंगी. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सरकार ने अगले 5 सालों में करीब 1 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा है.

जानें, कौन ले सकता है इस योजना का लाभ

  • अप्लाई करने वाला आवेदक 10वीं पास हो.
  • उनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच हो.
  • परिवार के कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में ना हो.
  • कोई भी सदस्य इनकम टैक्स ना फाइल करता हो.
  • परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा ना हो.
  • इंटर्नशिप के दौरान किसी भी तरह के कोर्स को करने की मनाही होगी.
  • IIT, IIM और फुल टाइम नौकरी करने वाले यह इंटर्नशिप नहीं कर पाएंगे.

जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इंटर्नशिप करने वाले हर इंटर्न को करीब 5 हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. इनमें से 4,500 रुपये सरकार देगी और बाकी के 500 रुपये सीएसआर फंड से दिए जाएंगे. वहीं, महीने के 5 हजार रुपये के आलावा केंद्र सरकार एक साल के बाद से 6 हजार रुपये भी देगी.

आवश्यक डॉक्यूमेंट
इस योजना के लिए अप्लाई करने वालों को कुछ डॉक्यूमेंट भी देनें होंगे. जैसे- आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पते का प्रमाण, शैक्षणिक योग्यता और पैन कार्ड शामिल हैं.

पढ़ें: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के क्या हैं फायदे, कैसे करें अप्लाई, जानें सब कुछ

Last Updated : Oct 3, 2024, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.