उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने महाकुंभ 2025 को लेकर फिर दी धमकी; कहा- 'ये महायुद्ध है' - KHALISTANI TERRORIST PANNU

ई-मेल करके खालिस्तानी समर्थकों से लखनऊ-प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे और खालिस्तानी व कश्मीरी झंडा फहराने का किया आह्वान.

Etv Bharat
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने महाकुंभ 2025 को लेकर फिर दी धमकी. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 1:24 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीते दिनों तीन खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से महाकुम्भ 2025 को लेकर एक वीडियो जारी किया है. पन्नू ने सैकड़ों लोगों को ई-मेल करके 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लखनऊ व प्रयागराज एयरपोर्ट आने का आह्वान किया है. उसने अपने इस अभियान को महाकुम्भ महायुद्ध नाम दिया है.

सोमवार को गुरुपतवंत सिंह पन्नू के नाम से सैकड़ों लोगो को ई-मेल आया है. जिसमे उसने लिखा है कि, 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक खालिस्तानी समर्थक लखनऊ और प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचें. वहां खालिस्तान और कश्मीर का झंडा फहराएं. उसने ई-मेल में लिखा है कि, 'न हिंदुत्व ना हिंदुस्तान, महाकुम्भ प्रयागराज बन गया जंग का मैदान'.

बता दें कि दिसम्बर 2024 में यूपी STF ने पंजाब पुलिस के इनपुट पर पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकी वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह और जसनप्रीत सिंह को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. जिसके बाद खालिस्तानी आतंकी व सिख फॉर जस्टिस (SFJ ) चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुम्भ के तीनों शाही स्नान पर्व पर आतंकी वारदात को अंजाम देने की धमकी जारी की थी.

उसने कहा था कि, अपने तीनों साथियों की मौत का वो बदला लेगा और इस महाकुम्भ को आखिरी कुम्भ बना देगा. जिसके बाद यूपी पुलिस ने सभी अंतराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाते हुए महाकुम्भ की भी सुरक्षा मजबूत कर दी है.

ये भी पढ़ेंःपीलीभीत एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे; आतंकी पन्नू ने दी धमकी, तीन तारीखों का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details