देहरादून (उत्तराखंड):विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2024 आगामी 10 मई से शुरू होने जा रही है. जिसे लेकर यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु बढ़चढ़ कर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. मौजूदा स्थिति ये है कि अभी तक 11,45,014 यात्री दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. वहीं, हेली सेवा से केदारनाथ धाम के लिए भी बुकिंग के मारामारी है. आलम ये था कि चंद घंटों के भीतर ही 10 मई से 20 जून तक के सभी हेली टिकट बुक हो गए हैं.
केदारनाथ हेली सेवा के लिए 20 जून तक टिकट फुल: हेली सेवा के माध्यम से बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 20 अप्रैल यानी शनिवार की सुबह शुरू हुई बुकिंग के चंद घंटों के भीतर ही 10 मई से 20 जून तक के सभी हेली टिकट बुक हो गए. इसके बाद यूकाडा यानी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने 15 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच हेली सेवा के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी है. खास बात ये है कि इस बार यात्री चार्टर्ड हेलीकॉप्टर भी चारधाम यात्रा में ले जा सकेंगे.
वहीं, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग के अपर सचिव सी रविशंकर ने बताया कि 20 अप्रैल को केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं के टिकट बुकिंग शुरू की गई थी. यह बुकिंग 10 मई से 20 जून तक लिए खोला गया था, लेकिन कुछ समय में ही बुकिंग फुल हो गया. ऐसे में 15 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच हेली सेवाओं के लिए बुकिंग प्रक्रिया खोला गया है. ताकि, यात्रियों को सहूलियत हो. साथ ही बताया कि 21 जून से 14 सितंबर के बीच मानसून का सीजन होता है. जिसके चलते हेली सेवा ऑपरेटर इस दौरान फ्लाई नहीं करते हैं, ऐसे ने इस दौरान हेली सेवाओं की बुकिंग नहीं की गई है.
इन दिन खुलेंगे चारधाम और हेमकुंड साहिब के कपाटउत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 की शुरुआत आगामी 10 मई से होने जा रही है. जिसके तहत 10 मई को यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे. जबकि, 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. वहीं, 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.