बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में कार से 3.94 करोड़ का गोल्ड बिस्किट बरामद, पटना DRI टीम का बड़ा एक्शन - Gold Smuggling In Kaimur - GOLD SMUGGLING IN KAIMUR

Kaimur Gold Smuggling: बिहार के कैमूर में डीआरआई टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां डीआरआई की टीम ने कैमूर में मोहनिया टोल प्लाजा के पास करीब 3 करोड़ 94 लाख का सोना बरामद किया है. इस दौरान तस्कर को भी पकड़ा गया. जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 7:15 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में एक कार से 5 किलो 807 ग्राम सोने की बिस्किट बरामद की गई है. जिसकी कीमत 3 करोड़ 94 लाख रुपये आंकी गई है. कैमूर में मोहनिया टोल प्लाजा पर की गई कार्रवाई में डीआरआई की पटना की स्पेशल टीम ने तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. डीआरआई की टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई है.

डीआरआई के अधिकारियों ने की कार्रवाईःदरअसल, पटना की डीआरआई को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से तस्करी का गोल्ड लाया जा रहा है. पटना की टीम मोहनिया के टोल प्लाजा के चार किलोमीटर पहले ही जाकर तस्करों के निगरानी में जुट गई. इसके बाद गाड़ी को रोक कर तलाशी लिया तो उसमें रखा गया 5.807 किलो ग्राम सोना मिला. डीआरआई की टीम ने तस्कर से पूछताछ की तो बताया कि म्यांमार से भारत में तस्करी कर लाया गया था.

म्यांमार के सोने की तस्करी: म्यांमार के सोने की तस्करी भारत में की जा रही थी. तस्कर उत्तर प्रदेश से सोने की बिस्कुट ला रहे थे. उसे कार से लेकर कैमूर के लिए रवाना हुए थे. पूछताछ के दौरान तस्कर अलग-अलग तरह की बात करते गए और फंसते चले गए. जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने बताया कि म्यांमार से भारत में तस्करी कर लाया गया था.

तस्करी में उपयुक्त कार जब्त: शातिर तस्करी उपयुक्त के कार का इस्तेमाल किया था जिससे किसी को शक न हो सके. टीम ने उस कार को भी जब्त कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई. बता दें कि बरामद सोने की कीमत 3 करोड़ 94 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस पकड़े गये तस्कर को अपने साथ पटना लेकर गई है.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर में 61 किलो सोना जब्त, ऑपरेशन 'राइजिंग सन' के तहत DRI टीम का बड़ा एक्शन

बिहार में गोल्ड तस्कर से 70 सोने के बिस्किट बरामद, म्यांमार से गुरुग्राम जा रहे स्मगलर्स को DRI ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details