कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में एक कार से 5 किलो 807 ग्राम सोने की बिस्किट बरामद की गई है. जिसकी कीमत 3 करोड़ 94 लाख रुपये आंकी गई है. कैमूर में मोहनिया टोल प्लाजा पर की गई कार्रवाई में डीआरआई की पटना की स्पेशल टीम ने तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. डीआरआई की टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई है.
डीआरआई के अधिकारियों ने की कार्रवाईःदरअसल, पटना की डीआरआई को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से तस्करी का गोल्ड लाया जा रहा है. पटना की टीम मोहनिया के टोल प्लाजा के चार किलोमीटर पहले ही जाकर तस्करों के निगरानी में जुट गई. इसके बाद गाड़ी को रोक कर तलाशी लिया तो उसमें रखा गया 5.807 किलो ग्राम सोना मिला. डीआरआई की टीम ने तस्कर से पूछताछ की तो बताया कि म्यांमार से भारत में तस्करी कर लाया गया था.
म्यांमार के सोने की तस्करी: म्यांमार के सोने की तस्करी भारत में की जा रही थी. तस्कर उत्तर प्रदेश से सोने की बिस्कुट ला रहे थे. उसे कार से लेकर कैमूर के लिए रवाना हुए थे. पूछताछ के दौरान तस्कर अलग-अलग तरह की बात करते गए और फंसते चले गए. जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने बताया कि म्यांमार से भारत में तस्करी कर लाया गया था.