दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिटायर्ड IAS अधिकारी के. कैलाशनाथन बने पुडुचेरी के उपराज्यपाल, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ - K Kailashnathan - K KAILASHNATHAN

K Kailashnathan: गुजरात कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी के कैलाशनाथन ने आज 7 अगस्त को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद की शपथ ली. तीन साल से ज्यादा समय के बाद पुडुचेरी को पूर्णकालिक उपराज्यपाल मिला है. पढ़ें पूरी खबर...

K Kailashnathan
रिटायर्ड IAS अधिकारी कुनियिल कैलाशनाथन (IANS)

By IANS

Published : Aug 7, 2024, 5:08 PM IST

चेन्नई: रिटायर्ड IAS अधिकारी कुनियिल कैलाशनाथन ने बुधवार को पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश के 25वें उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली. मद्रास हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति डी. कृष्णकुमार ने पुडुचेरी राजभवन में कैलाशनाथन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

पुडुचेरी के मुख्य सचिव शरत चौहान ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा हस्ताक्षरित नियुक्ति का पत्र पढ़ा. पुडुचेरी पुलिस ने राजभवन के बाहर नए राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. बता दें, केके के नाम से लोकप्रिय कैलाशनाथन केरल के कोझीकोड जिले के निवासी हैं और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी सहयोगी माना जाता है.

उन्होंने नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके प्रधान सचिव के रूप में भी काम किया. इस अवसर पर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, उनके कैबिनेट सहयोगी, स्पीकर आर. सेल्वम, विपक्ष के नेता (एलओपी) आर. शिवा, एआईएडीएमके पुडुचेरी इकाई के सचिव ए. अंबालागन और अन्य वरिष्ठ नेता और मंत्री मौजूद थे.

गौरतलब है कि 2021 में किरण बेदी के पुडुचेरी से बाहर जाने के बाद यह पहली बार है कि केंद्र शासित प्रदेश को पूर्णकालिक उपराज्यपाल मिल रहा है. किरण बेदी की जगह उपराज्यपाल बनी तमिलिसाई सुंदरराजन तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं.

सुंदरराजन ने इस्तीफा देकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा और झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने पुडुचेरी के उपराज्यपाल का पदभार संभाला, राधाकृष्णन के पास तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार भी था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details