पटना आईजीआईएमएस में नेत्र अस्पताल का जेपी नड्डा ने उद्घाटन कर दिया. अब भागलुपर में मायागांज अस्पताल में योजना का उद्घाटन करेंगे. भागलपुर मायागंज अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यहां से सीधा गया के लिए रवाना होंगे.
'नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा बिहार' पटना IGIMS में नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे जेपी नड्डा ने की घोषणा - JP Nadda Bihar Visit Live Update
Published : Sep 6, 2024, 10:51 AM IST
|Updated : Sep 6, 2024, 2:33 PM IST
पटनाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को बिहार पहुंचे. जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे बीजेपी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट से जेपी नड्डा सीधे मुख्यमंत्री आवास गए और सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. यहां से सीएम के साथ आईजीआईएमएस पहुंचे. आईजीआईएमएस परिसर में 188 करोड़ की लागत से नए नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया. पटना के अलावे भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. यहीं से गया के लिए रवाना होंगे. गया में अनुग्रह नारायण मेडकिल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. जेपी नड्डा का अगले दिन 7 सितंबर को भी कार्यक्रर्म रखा गया है.
LIVE FEED
आईजीआईएमएस में नेत्र अस्पताल का उद्घाटन, अब भागलुपर और गया सहित कई जिलों का करेंगे दौरा
'नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा': जेपी नड्डा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आज यहां से 304 हेल्थ इंस्टीट्यूशंस का सिलान्यास और उद्घाटन हो रहा है. कहा कि दूसरी पार्टी के नेता राजनीति करते हैं. कहा कि हमें खुशी है कि नीतीश कुमार ने पीएमसीएच अस्पताल में 5462 बेड का दुनिया का दूसरे नंबर का अस्पताल बनाने का कर रहे हैं. पटना और बिहार आने वाले दिनों में मेडिकल हब बन जाएगा. कहा कि मुझे विश्वास है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा. इसी के साथ जेपी नड्डा का संबोधन समाप्त हो गया.
'मोदी जी के नेतृत्व में आज 6 एम्स से 22 एम्स हो गए': जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में 6 एम्स से बढ़कर 22 हो गया है. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया. कहा कि 'मैं नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं दरभंगा एम्स के लिए जमीन उपलब्ध कराई है. बहुत जल्द एम्स तैयार होगा. उन्होंने कहा कि आईजीआईएमएस में सिर्फ बिहार और पटना का सेवा नहीं बल्कि यह उड़ीसा और बंगाल के लोगों का भी सेवा कर रहा है. और नेपाल से भी यहां लोग इलाज कराने आते हैं.
जेपी नड्डा ने लालू यादव पर साधा निशाना, बोले-'2005 से पहले क्या था ध्यान दीजिए'
जेपी नड्डा ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'देखेंगे तो आपको ध्यान में आएगा कि 1983 से 2005 तक आईजीआईएमएस में विकास की क्या गाती थी? 2005 से 2024 तक विकास की क्या गाती है? विकास ने किस गति से लंबी छलांग लगाई है, यह आपको देखने को मिलेगा. कहा कि आईजीआईएमएस का भ्रमण करेंगे तो जितने भी शिलान्यास हुए हैं उसमें एनडीए सरकार की भूमिका नजर आएगी.
'आईजीआईएमएस में आना मेरा सौभाग्य': जेपी नड्डा
आईआईजीएमएस में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ऑपथैल्मोलॉजी (नेत्र विज्ञान) के नए डिपार्टमेंट का सिलेबस करने का मौका मिला. इस प्रेस्टीजियस इंस्टिट्यूट में आने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और साथ ही बहुत ही खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछली बार स्वास्थ्य मंत्री था तो अंतिम शिलान्यास 2019 में इसी संस्थान का किया था और इस बार स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद सबसे पहला उद्घाटन इसी संस्थान का किया हूं.
बिहार में 11 से बढ़कर जल्द 15 होगी मेडिकल कॉलेज की संख्याः सीएम
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत जल्द मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जाएगी. बहुत जल्द 11 से बढ़कर 15 मेडिकल कॉलेज हो जाएगा. नालंदा मेडिकल कॉलेज, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज, भागलपुर मेडिकल कॉलेज और गया मेडिकल कॉलेज को विकसित किया जा रहा है.
'अब कभी इधर-उधर नहीं करेंगे', आईजीआईएमएस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में जब हम लोग आए थे तो क्या हालत थी? सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी थी. दवा और अन्य सुविधाओं की कमी थी. प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में प्रतिमाह 39 मरीज आते थे. हम लोग जैसे ही सरकार में आए 2006 में अस्पतालों में मुफ्त दवा की शुरुआत की गई. अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीना 11000 से अधिक मरीज आ रहे हैं. लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पहले वाले क्या करते थे कुछ करते थे? हमसे गलती हुई. दो बार उन लोगों का साथ लिया. हमारा रिश्ता था 1995 से है. बीच में दो बार इधर-उधर हुए दो बार गलती हुई. अब कभी इधर-उधर नहीं होंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने IGIMS में कार्यक्रम को किया संबोधित
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज आईजीआईएमएस में जेपी नड्डा पधारे हैं, उनका अभिनंदन और स्वागत करते हैं. हर तरह से वह काम करते रहे हैं और उनके साथी सभी लोगों का अभिनंदन करते हैं. सीएम ने कहा कि आईजीएमएस में बहुत काम हुआ है. 2005 में सरकार में आए तो बहुत काम किया. सीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में डॉक्टरों की पोस्टिंग की गई है. आई बैंक एवं आधुनिक किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट स्थापित किया गया. हार्ट के मरीजों के लिए एडवांस कॉर्डियल केंद्र बनाया गया. स्ट्रीट कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई. बाल हृदय योजना के तहत कुछ साल पहले हम लोगों ने बच्चों के लिए निशुल्क अस्पताल की सुविधा शुरू की और सत्य साइन अस्पताल भेजना शुरू हुआ. आज बाल हृदय योजना के तहत आईजीआईएमएस में इसका इलाज हो रहा है.
पटना में 188 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन
पटना आईजीआईएमएस में 188 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई मंत्री और वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
IGIMS पटना में जेपी नड्डा ने हिंदी में एनाटॉमी पुस्तक का लोकार्पण किया
IGIMS पटना में जेपी नड्डा ने हिंदी में एनाटॉमी पुस्तक का लोकार्पण किया. मौके पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, स्वासथ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई मंत्री और वरीय अधिकारी मौजूद रहे. एनाटॉमी पुस्तक का पहली बार हिन्दी में लोकापर्ण किया गया है.
पटना आईजीआईएमएस पहुंचे जेपी नड्डा, 188 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आईजीआईएमएस पहुंचे. यहां ₹188 करोड़ की लागत से नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत ₹850 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन समारोह होना है. जेपी नड्डा के हाथों इसका उद्घाटन होना है.
सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे जेपी नड्डा, लंच के बाद कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
बेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट से सीएम आवास पहुंचे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम और जेपी नड्डा दोनों साथ में लंच करेंगे. इसके बाद बिहार के कई जिलों में योजानाओं का उद्घाटन करेंगे. सबसे पहले पटना आईजीआईएमएस में नए वार्ड का उद्घाटन करेंगे.
पटना एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किया स्वागत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. बिहा र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया. जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान बिहार में कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
'चिकित्सा क्षेत्र में बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन': नितिन नबीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के पटना दौरे पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने कहा, "पहले भी जब वे स्वास्थ्य मंत्री रहे तब भी उन्होंने बिहार की चिंता हमेशा की थी. आज फिर स्वास्थ्य मंत्री के रूप में उनका आगमन हो रहा है तो निश्चित रूप से बिहार की उम्मीदों को पूरा किया जाएगा. आज बिहार को नेत्र अस्पताल मिलने जा रहा है. मेरा मानना है कि आज का दिन चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार के लिए एक बेहतर दिन है."
पटना एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का भव्य स्वागत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के नेताओं ने भव्य स्वागत किया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कई नेता रहे. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा सबसे पहले IGIMS में बने नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां से जेपी नड्डा सीएम आवास के लिए रवाना हुए हैं. बिहार के पटना, भागलपुर, गया समेत कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जेपी नड्डा का 7 सितंबर को भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.