बीजापुर:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के पत्रकार 33 साल के मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी को शाम के वक्त घर से लापता हुए थे. अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 3 जनवरी की शाम सेप्टिक टैंक में मुकेश की लाश मिली. पुलिस ने लोगों की मदद से सेप्टिक टैंक को तोड़कर लाश को बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर FSL की टीम और पुलिस के आला अफसर मौजूद रहे. जिस जगह से लाश बरामद हुई, वहां पर लोगों की भारी भीड़ भी जुटी. बड़ी संख्या में बीजापुर और दंतेवाड़ा के पत्रकार वारदात वाली जगह पर जुटे.
लापता पत्रकार मुकेश की मिली लाश: बीजापुर में मुकेश चंद्राकर समाचार चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे. वह एक यूट्यूब चैनल 'बस्तर जंक्शन' भी चलाते थे, जिसके लगभग 1.61 लाख सब्सक्राइबर हैं.पुलिस के मुताबिक मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से ही लापता थे. खुद बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा था कि जल्द ही मुकेश चंद्राकर को खोज लिया जाएगा. पुलिस की टीमें भी लगातार मुकेश चंद्राकर की तलाश में जुटी थीं. इसी बीच पुलिस ने मुकेश चंद्राकर के मोबाइल का लास्ट लोकेशन चेक किया. पत्रकार मुकेश के फोन का लॉस्ट लोकेशन ठेकेदार के घर के पास मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेक किया तो सेप्टिक टैंक में किसी की बॉडी होने का शक हुआ.
कल शाम को लगभग साढ़े 7 बजे संवाददाता मुकेश चंद्राकर के भाई का फोन आया. उन्होंने बताया कि उनका भाई 1 जनवरी शाम से लापता हो गया है. इसके बाद अलग अलग टीम बनाकर मुकेश चंद्राकर की तलाश शुरू की. मोबाइल नंबर की लास्ट लोकेशन पर सर्च करना शुरू किया. आज शाम को करीब 5 बजे टैंक में जेसीबी से खुदाई की तो एक शव मिला. शव की शिनाख्त पत्रकार मुकेश चंद्राकर के रूप में हुई. जांच की जा रही है, संदेहियों से पूछताछ की जा रही है. हत्या के आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. घटना स्थल परिसर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का है. यहां एक बेडमिंटन कोर्ट है. साथ ही वर्कर के रहने के लिए व्यवस्था कराई गई है. इस परिसर के टैंक में शव बरामद हुआ है. आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा. पत्रकार मुकेश चंद्राकर को न्याय मिलेगा. - जितेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर