रांची: दक्षिण अफ्रीका के कैमरून से झारखंड के विभिन्न जिलों के 47 मजदूरों की वापसी शुरू हो गई है. कैमरून में झारखंड के सभी 47 मजदूरों को बंधक बना लिया गया था, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार से मदद मांगी थी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से रविवार को 11 प्रवासी मजदूर सुरक्षित लौट आए, वहीं अन्य मजदूर भी 5 से 10 दिनों के अंदर घर लौट आएंगे.
चेहरे पर दिखी वतन वापसी की खुशी
कैमरून में पिछले 4 महीने से फंसे 47 मजदूरों में से 11 मजदूर रविवार को रांची लौट आए हैं. सभी मजदूर के चेहरे पर कैमरून से वतन वापसी की खुशी साफ झलक रही थी. कैमरून में फंसे मजदूर की वापसी के बाद संयुक्त श्रम आयुक्त राजेश प्रसाद, सहायक आयुक्त अविनाश कुमार कृष्ण समेत श्रम विभाग के कई अधिकारी उन्हें लेने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे और सुरक्षित घर लौटे मजदूरों का माला पहनाकर स्वागत किया.
अफ्रीका के कैमरून से झारखंड लौटे 11 मजदूरों में हजारीबाग के 7, गिरिडीह के 2 और बोकारो के 2 मजदूर शामिल हैं. अफ्रीका के कैमरून में झारखंड के कुल 47 मजदूर फंसे हुए थे, जिन्होंने दिसंबर के पहले सप्ताह में अपना वीडियो जारी कर वतन वापसी की अपील की थी. काम करवाने के बावजूद मजदूरों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा था. श्रम विभाग के संयुक्त आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल 11 मजदूर वापस आ चुके हैं और बाकी मजदूरों की भी सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. वे 10 से 15 दिनों के अंदर भारत लौट आएंगे.
सीएम हेमंत के आदेश पर बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई