रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थीं. इस मुलाकात के बाद मीडिया के साथ बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मसले पर हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सबको पता है कि पिछले दिनों क्या ड्रामा हुआ है. न्यायपालिका का भी मजाक उड़ाने का षडयंत्र करने का प्रयास किया गया. वो बाहर नहीं निकल पाए, इसका दुख है लेकिन वह जल्द ही जेल से बाहर निकल आएंगे.
आपातकाल को संविधान हत्या दिवस के रुप में मनाने के केंद्र के फैसले पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वे लोग क्या कहेंगे और क्या करेंगे ये तो उन्हीं लोगों को पता है. इनको लगता है कि हर चीज पैसे से खरीदी जा सकती है. लेकिन देश की यही खूबसूरती है कि यहां के लोग बेहद संवेदनशील होते हैं. बर्दाश्त करने की भी क्षमता रखते हैं. जब अपने पर आते हैं तो परिणाम समय समय पर दिखता है.
सीएम हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाबत कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. क्योंकि जेल से बाहर आने के बाद उनसे मुलाकात नहीं हुई थी. पत्रकारों द्वारा झारखंड में विधानसभा से संबंधित सवाल पूछा गया कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोनिया गांधी से कोई चर्चा हुई है. इस सवाल के जवाब में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि फिलहाल इस औपचारिक भेंट में सोनिया गांधी से किसी प्रकार की चुनावी चर्चा नहीं हुई है.