रांचीः अलकायदा मॉड्यूल के संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी से अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ करेगी. तीन दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस शाहबाज को अपने साथ लेकर दिल्ली चली गई है. इससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच उसे लोहरदगा कोर्ट में पेश किया गया.
तीन दिन तक होगी पूछताछ
अलकायदा के झारखंड मॉड्यूल के संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी को तीन दिनों के ट्रांजिट डिमांड पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अपने साथ दिल्ली ले गई है. झारखंड एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार शाहबाज अंसारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोहरदगा में पेश किया गया.
शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की टीम ने संयुक्त रूप से झारखंड के लोहरदगा जिले से शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया था. शाहबाज अंसारी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सुरक्षा एजेंसी के डर से शाहबाज अंसारी लोहरदगा में अपने रिश्तेदार के यहां पनाह लिए हुए था. वहीं से उसकी गिरफ्तारी हुई.
राजमिस्त्री का काम करता था शाहबाज अंसारी
झारखंड एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार शाहबाज अंसारी रांची में राजमिस्त्री का काम किया करता था, लेकिन वह डॉक्टर इश्तियाक अहमद के जरिए अलकायदा के झारखंड मॉड्यूल से जुड़ गया. अलकायदा से जुड़ने के बाद शाहबाज अंसारी हथियार चलाने की ट्रेनिंग के लिए राजस्थान भी गया था, लेकिन जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वहां पर छापेमारी की तब वह फरार हो गया था.
ये भी पढ़ेंः
रांची से अलकायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, अब तक 9 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
अलकायदा का झारखंड मॉड्यूल तैयार कर रहा था डॉ. इश्तियाक, कटकी के संपर्क में आकर बनाई थी योजना