रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को भारतीय जनता पार्टी ने पूरी आक्रमता से लड़ने की रणनीति बना ली है. शुक्रवार को रामगढ़ में दिन भर कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने रांची में प्रदेश के आला नेताओं के साथ बैठक की.
रांची में बीजेपी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat) इसके बाद जो बयान उन्होंने मीडिया को दिया उससे साफ हो गया कि भाजपा अब आक्रामक तरीके से इंडिया गठबंधन की सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाएगी. इसी बैठक में शामिल केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह सरकार झारखंड को बहुत पीछे कर दिया है और लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें पता चला देगी.
भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित, भाजपा की सरकार राज्य में बनेगी
केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए हैं. उन्होंने संकल्प ले लिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बना कर रहेंगे.
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई केंद्र की योजनाएं, रेत की लूट में लगे हैं गठबंधन के नेता
झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में जनकल्याणकारी कई योजनाओं के लिए पैसे दी पर राज्य की सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से उसका लाभ जनता को नहीं मिला. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों ने बताया कि उन्हें बालू नहीं मिल रहा है या काफी अधिक कीमत पर मिल रहा है. यहां पर रेत की लूट में गठबंधन के नेता ही लगे हुए हैं जरूरतमंदों को पेंशन नहीं मिल रहा. बिजली आती कम और जाती ज्यादा है. बिना बिजली का बिजली बिल भी घर पहुंच रहा है, ऐसा यहां के लोगों ने बताया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भ्रष्टाचार की बलिवेदी पर यह राज्य चढ़ गया है और इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आंदोलन कर इस सरकार से राज्य वासियों को मुक्ति दिलाने का काम करेगी.
भाजपा तैयार कर रही है आरोप पत्र
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्तमान गठबंधन की सरकार के खिलाफ उनकी नाकामियों का आरोप पत्र तैयार कर रही है. इसके लिए जल्द ही भाजपा के अलग-अलग मोर्चा आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने बताया कि 06 जुलाई से विधानसभा क्षेत्र वार सम्मेलन शुरू हो जाएगा.
विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बनेगी डबल इंजन की सरकार- अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. वर्तमान सरकार में राज्य विकास की राह में कोसों पीछे छूट गया है. एक अति महत्वाकांक्षी हर-घर नल-जल योजना का राज्य में स्थिति बेहद खराब है. इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का सपना देखा था. लेकिन राज्य की भ्रष्ट सरकार के चलते झारखंड इसमें बहुत पीछे रह गया.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य में महिला और बाल विकास योजनाओं की स्थिति भी ठीक नहीं है और जल्द ही वह इसकी समीक्षा करेंगी. अन्नपूर्णा देवी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकसभा चुनाव के समय जनता ने इंडिया गठबंधन को सबक सीखा दिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी इन्हें पता चल जाएगा. राज्य में अगली सरकार भाजपा की बनेगी और डबल इंजन की सरकार में राज्य तेजी से विकास करेगा. विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता विस्व सरमा के लगातार दौरे से राज्य में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है.
इसे भी पढ़ें- लूट से पूरा झारखंड बेहाल है, कोई ये बताए कि आखिर चंपाई सोरेन की क्या गलती थी- शिवराज सिंह चौहान - Vijay Sankalp Sabha
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रामगढ़, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं संग की झारखंड विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा - Shivraj Singh Chouhan
इसे भी पढे़ं- हेमंत के सीएम बनने पर बोले शिवराज सिंह चौहान, कहा- यह सत्ता की भूख को दर्शाता है - Shivraj Singh Chauhan