रांची:संथाल की चुनावी जंग नजदीक आते ही नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गयी है. रोटी, बेटी और माटी को लेकर चुनाव मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ जेएमएम- कांग्रेस-राजद पर हमला बोलते हुए बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
रांची के बीजेपी मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस घुसपैठिए को घुसवाने का काम करती है और यहां की बेटियों के साथ शादी कराकर दामाद बनाने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां उन्हें दामाद बनाकर वोट बैंक की राजनीति की जा रही है. गौरव भाटिया ने कहा कि यहां की बेटी, रोटी और माटी हमारी है तो यहां घुसपैठियों का क्या काम है?
गौरव भाटिया ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री विकास की बात कर रहे हैं, झारखंड की अस्मिता की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष तुष्टीकरण की बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि इन घुसपैठियों को चुन -चुन कर यहां से भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह नारा एक रहोगे तो सेफ रहोगे बिल्कुल सही है और वर्तमान संदर्भ में यह उचित भी है. उन्होंने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, विधि व्यवस्था पस्त है और हेमंत सोरेन मस्त हैं.
कांग्रेस शासित राज्यों के बीजेपी नेताओं ने बोला हमला
कांग्रेस शासित राज्यों के बीजेपी नेता इन दिनों झारखंड दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को रांची स्थित प्रदेश बीजेपी मीडिया सेंटर में हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना से आए बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस की गारंटी फेल होने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल और तेलंगाना के पूर्व मंत्री एटला राजेंद्र ने संयुक्त पीसी कर घुसपैठ, रोटी, बेटी और माटी, एक रहोगे सेफ रहोगे और संथाल में बदलती डेमोग्राफी को लेकर जेएमएम और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया.